Lata Mangeshkar Death: Ravi Kishan से लेकर Akshara Singh तक, भोजपुरी सितारों ने दी भारत की स्वर कोकिला Lata Mangeshkar को श्रद्धांजलि
Lata Mangeshkar Death: भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर अब हम सभी के बीच नहीं रही हैं. रविवार सुबह 8 बजे उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली थी. 92 साल की लता मंगेशकर को 8 जनवरी के दिन कोरोना और निमोनिया के चलते इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि उनके पार्थिव शरीर को उनके घर से तिरंगे में लपेटकर सेना के ट्रक में शिवाजी पार्क लाया गया और यहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. लता जी के इस वक्त पूरे देश की आंखे नम है. वहीं कई भोजपुरी सितारों ने भी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने लिखा कि संगीत जगत की ऐसी क्षती जो कभी पूरी नहीं हो सकती..भारत रत्न श्री लता मंगेशकर जी साक्षात सरस्वती को कोटि कोटि नमन.
भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव ने लता मंगेशकर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि भगवान इनकी आत्मा को शांति दें.
एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने भी लता मंगेशकर के निधन पर दुख जताते हुए एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा कि रेस्ट इन पीस #nightangleofindia #लता मंगेशकर जी.. ओम शांति
एक्ट्रेस काजल राघवानी ने लता मंगेशकर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि लीजेंड..रेस्ट इन पीस..लता ताई.
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने लता मंगेशकर को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा ओम शांति...
भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह ने भी लता मंगेशकर को श्रंद्धांजलि दी. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा भारतरत्न #LataMangeshkar जी हमारे बीच से कहीं जा ही नहीं सकती.उनकी छवि और उनकी आवाज़ हर भारतीय के दिल और आत्मा में हमेशा के लिए छाई रहेगी..पर शायद ऊपर देवी देवताओं को भी #लतादीदी की आत्मीय आवाज़ सुनने का दिल किया..सो बुला लिया..मैं आपको बहुत मिस करूंगा ! भावभीनी श्रद्धांजलि.
भोजपुरी एक्ट्रर और बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर की एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि हमारे देश की कोकिला को हमेशा याद किया जाएगा..भारी नुकसान...शांति
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -