Republic Day 2022: पटना के गांधी मैदान में कुछ इस तरह होगी परेड, देखें कैसे हो रही तैयारी, abp पर खास तस्वीरें
73वें गणतंत्र दिवस की तैयारी पटना में पूरी कर ली गई है. 26 जनवरी को राज्यपाल फागू चौहान (Phagu Chauhan) ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडा फहराएंगे. इसकी तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने गांधी मैदान में पूरी तैयारी कर ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोमवार को पटना के गांधी मैदान में परेड का रिहर्सल किया गया. ध्वजारोहण के दौरान 14 टीम के जवान परेड में शामिल होंगे. इसमें तीन टीम महिलाओं की होगी. श्वान दस्ता की टीम भी होगी. परेड की मॉनिटरिंग सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा कर रही हैं.
किसी प्रकार की कोई चूक ना हो इसको लेकर कमांडर पूरी तरह सतर्क दिखे. जहां कमियां दिखीं उसे दुरुस्त करने के लिए कहा गया. रिहर्सल में पटना कमिश्नर कुमार रवि, पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो सहित तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे.
कमिश्नर कुमार रवि ने बताया कि 26 जनवरी को गांधी मैदान में ध्वजारोहण होगा, लेकिन कोविड-19 की गाइडलाइन को देखते हुए आम लोगों के प्रवेश पर रोक है. सिर्फ मुख्य लोग ही भाग लेंगे. कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. आम लोग 26 जनवरी का कार्यक्रम ऑनलाइन देख सकते हैं. सोशल मीडिया के जरिए लाइव होगा.
समाज सुधार संबंधी जो झांकियां पहले से निकलती आ रही हैं वे सभी निकलेंगी. 26 जनवरी के दिन आम लोगों के लिए रूट में भी बदलाव होगा. नेहरू पथ और गांधी मैदान के इलाकों के अलावा और भी कई रूटों पर बदलाव किए जा सकते हैं. अभी इसकी सूची तैयार की जा रही है.
एसएसपी मानवजित सिंह ढिल्लो ने बताया कि हमलोगों ने पुख्ता इंतजाम किया है. 26 जनवरी तक हाई अलर्ट किया गया है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड इन सभी जगहों पर डॉग स्क्वायड की टीम और बम निरोधक दस्ता के द्वारा चेकिंग की जा रही है. इसके अलावा चौक-चौराहों और होटल में ठहरने वालों पर भी नजर है.
गांधी मैदान और इसके आसपास डॉग स्क्वायड की टीम के द्वारा अभी से ही चेकिंग हो रही है. हम लोग पूरी तरह से गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -