एक्सप्लोरर
Bihar bypolls Election 2021: सिर पर टोपी, गले में गमछा डाले देसी अंदाज में चुनावी मैदान में उतरे Lalu Prasad Yadav, रैली में उमड़ी भारी भीड़, देखें तस्वीरें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/27/5e5c0c3325f01fc63de5ff56c60886ed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लालू यादव
1/5
![बिहार में दो विधानसभा सीटों के चुनाव प्रचार के लिए लालू यादव ने मोर्चा संभाल लिया है. करीब तीन साल बाद पटना लौटे लालू अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं. बुधवार को लालू यादव तय कार्यक्रम के मुताबिक मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के ईदगाह मैदान पहुंचे थे. यहां उन्होंने मंच से हुंकार भरी और जनसभा को संबोधित किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/27/d1867c6a2c1a3dcee8302206a17d439131989.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिहार में दो विधानसभा सीटों के चुनाव प्रचार के लिए लालू यादव ने मोर्चा संभाल लिया है. करीब तीन साल बाद पटना लौटे लालू अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं. बुधवार को लालू यादव तय कार्यक्रम के मुताबिक मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के ईदगाह मैदान पहुंचे थे. यहां उन्होंने मंच से हुंकार भरी और जनसभा को संबोधित किया.
2/5
![लालू मंच से बोल रहे हों और जनता का जमावड़ा ना लगे ऐसा कैसे हो सकता है. ऐसा ही इस बार भी हुआ लालू यादव को सुनने के लिए काफी संख्या में लोग ईदगाह मैदान पहुंचे थे. इस दौरान उनके बेटे तेजस्वी यादव भी उनके साथ नजर आए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/27/86331de3facf09e425da94bb5c61f5da2f661.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लालू मंच से बोल रहे हों और जनता का जमावड़ा ना लगे ऐसा कैसे हो सकता है. ऐसा ही इस बार भी हुआ लालू यादव को सुनने के लिए काफी संख्या में लोग ईदगाह मैदान पहुंचे थे. इस दौरान उनके बेटे तेजस्वी यादव भी उनके साथ नजर आए.
3/5
![तेजस्वी यादव ने भी मंच से जनता को संबोधित किया और नीतिश सरकार पर निशाना साधा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/27/150562535deadc4e5174b0597198f4cddc9d3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तेजस्वी यादव ने भी मंच से जनता को संबोधित किया और नीतिश सरकार पर निशाना साधा
4/5
![काफी जोश में नजर आ रहे लालू यादव इस दौरान सर पर टोपी और गले में गमछा डाले नजर आए. उनके साथ पार्टी के तमाम नेता मौजूद थे. लालू यादव ने मंच से बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर शब्दों के बाण छोड़े और कहा कि नीतीश कुमार को हमने मुख्यमंत्री बनाया. 2020 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव तो मुख्यमंत्री बन ही चुका था. आगे कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि मिट्टी में मिल जाउंगा लेकिन भाजपा में नहीं जाउंगा, लेकिन क्या हुआ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/27/7685eae51937aa96508f31956acd07dd86810.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काफी जोश में नजर आ रहे लालू यादव इस दौरान सर पर टोपी और गले में गमछा डाले नजर आए. उनके साथ पार्टी के तमाम नेता मौजूद थे. लालू यादव ने मंच से बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर शब्दों के बाण छोड़े और कहा कि नीतीश कुमार को हमने मुख्यमंत्री बनाया. 2020 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव तो मुख्यमंत्री बन ही चुका था. आगे कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि मिट्टी में मिल जाउंगा लेकिन भाजपा में नहीं जाउंगा, लेकिन क्या हुआ?
5/5
![तारापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए लालू यादव ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. लालू यादव ने कहा रेल बेच दिया गया. लोगों को नौकरी नहीं मिल रही. महंगाई बढ़ गई है और जनता परेशान है.इसके बाद लालू यादव ने रैली की वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- आज 6 वर्ष बाद अपनी जनता मालिक के बीच जाकर मेरा रोम-रोम हर्षित है! आनंदित है! इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आपने हमें पुनः ऊर्जामयी कर दिया है. आप सभी से अपील है कि युवाओं, किसानों, व्यापारियों, कर्मचारियों और गरीबों की पीड़ा ख़त्म करने के लिए राजद की जीत सुनिश्चित करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/27/ce15c73a5b0ecded5a5b9a47f73124cc1ea41.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तारापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए लालू यादव ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. लालू यादव ने कहा रेल बेच दिया गया. लोगों को नौकरी नहीं मिल रही. महंगाई बढ़ गई है और जनता परेशान है.इसके बाद लालू यादव ने रैली की वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- आज 6 वर्ष बाद अपनी जनता मालिक के बीच जाकर मेरा रोम-रोम हर्षित है! आनंदित है! इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आपने हमें पुनः ऊर्जामयी कर दिया है. आप सभी से अपील है कि युवाओं, किसानों, व्यापारियों, कर्मचारियों और गरीबों की पीड़ा ख़त्म करने के लिए राजद की जीत सुनिश्चित करें.
Published at : 28 Oct 2021 08:32 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)