PHOTOS: सहरसा में उफान पर कोसी, कई गांवों में घुसा पानी, स्कूल भी डूबा, इन तस्वीरों से देखें हालात
सहरसा के निचले इलाकों में कोसी का पानी पहुंच चुका है. नौहट्टा प्रखंड की कई पंचायतों के कई गांव इसकी चपेट में हैं. घरों में पानी घुसा है और स्कूल भी डूब गए हैं. पैदल चलना भी खतरे के जैसा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनौहट्टा प्रखंड की असय केदली, बिजलपुर, बिरजेन, नारायणपुर, सत्तोर, नोला, रसलपुर, कोयला, गढ़िया, बेला, सीतलि, डरहार और महिषी प्रखंड की भेलाही, घुंघईपुर, वीरगांव, बघवा, मनोवर पंचायत में पानी घुसा है.
महिषी प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय भेलाही में पानी घुस चुका है. स्कूल के कार्यालय के अंदर भी पानी घुसा है. स्कूल में पढ़ाई बंद हो गई है.
स्कूल बंद होने से आसपास के बच्चे अब पानी में नहाते हैं. हालांकि यह खतरे से कम नहीं है. लापरवाही से जान भी जा सकती है.
ग्रामीण मुस्ताक ने बताया कि स्कूल में पानी तो घुस ही गया है. गांव में भी पानी प्रवेश कर चुका है. पानी से लोग परेशान हो गए हैं.
दूसरे ग्रामीण नजीर अहमद ने बताया कि पानी लगने के चलते स्कूल को बंद कर दिया गया है. पानी बढ़ेगा तो ज्यादा खतरा उत्पन्न हो सकता है.
इस स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद असगर ने कहा कि पानी की वजह से स्कूल में छुट्टी दे दी गई है. बच्चे आते तो डूब भी सकते थे. विभाग को सूचना दे दी गई है. पानी का जलस्तर बढ़ गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -