Cricketer Sakibul Gani: साधारण किसान के बेटे हैं सकिबुल गनी, यहां पढ़ें- पहली ही मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ी से जुड़ी बातें
Cricketer Sakibul Gani: बिहार के मोतिहारी के रहने वाले 22 वर्षीय क्रिकेटर सकिबुल गनी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के पहले ही मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. सकिबुल उक्त फॉर्मेट के पहले ही मैच में तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मैच में 341 रनों की पारी खेलकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में पूर्वी चम्पारण के खिलाड़ी सकिबुल का चयन किया गया है. सकिबुल किसान परिवार से आते हैं. वे मूल रूप से मोतिहारी विधानसभा के चंद्रहिया गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता मनान गनी का जन वितरण दुकान था.
हालांकि, जब खेती और दुकान से आने वालों पैसों से घर चलाने में परेशानी हुई तो उन्होंने मोतिहारी मीना बाजार में आफिया स्पोर्ट्स नामक दुकान खोल ली.
सकिबुल गनी चार भाई और तीन बहनों में सबसे छोटे हैं. सबसे बड़े भाई फैशल गनी ने ही सकिबुल को बतौर कोच क्रिकेट की ट्रेनिंग दी है. फैशल गनी भी अंडर 16, 19 के साथ हेमन व बिजी ट्रॉफी में खेल चुके हैं.
सकिबुल गनी ने जिला स्कूल मोतिहारी से मैट्रिक 2019 में पास किया है. वहीं इसी स्कूल से वे इंटर की पढाई कर रहे हैं. लेकिन वे इस साल परीक्षा नहीं दे पाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -