Sawan 2024: कई मायनों में खास है इस बार का सावन, आज पहली सोमवारी पर बैकटपुर धाम में उमड़ी भीड़, देखें तस्वीरें
आज (22 जुलाई, 2024) से सावन की शुरुआत हो रही और सबसे बड़ी बात है कि आज पहली सोमवारी भी है. ऐसे में पहले दिन शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसावन महीने में सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ के लिए खास दिन माना जाता है. इस बार का सावन काफी खास है क्योंकि इस बार पांच सोमवारी है. विद्वान ब्राह्मण और भक्त इसे बड़ा संयोग मान रहे हैं.
सबसे खास बात है कि इस बार सावन की शुरुआत सोमवारी से हो रही है और समाप्ति में अंतिम दिन भी सोमवारी ही है. ऐसा संयोग हर साल नहीं बनता है. 72 साल पहले 1953 में ऐसा हुआ था.
ऐसे तो सावन में हर दिन शिव मंदिर में पूजा-पाठ को लेकर भीड़ लगती है लेकिन सोमवारी पर मंदिरों को कुछ ज्यादा आकर्षक ढंग से सजाया भी जाता है. आज पटना के सभी शिवालयों को काफी अच्छे से सजाया गया है. अल सुबह से ही भक्त भगवान शिव की पूजा करने के लिए पहुंच गए.
सोमवारी पूजा की बात करें तो ज्यादातर महिलाएं और युवतियां दिन भर उपवास रखकर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा करती हैं. जलाभिषेक करती हैं. बेलपत्र और कनैल का फूल चढ़ाती हैं जो भगवान भोलेनाथ के लिए उत्तम माना जाता है. ब्राह्मणों के अनुसार शिवलिंग को कच्चे धागे का बंधन बांधने से भगवान शंकर और माता पार्वती अति प्रसन्न होते हैं. भक्तों को विशेष फल मिलता है.
सोमवारी को लेकर पटना के बैकटपुर गौरीशंकर मंदिर, बिहटा के बटेश्वर नाथ मंदिर, गया का बराबर पहाड़ और लखीसराय के अशोक धाम में जिला प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है.
बैकटपुर धाम में विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है. स्थानीय वॉलंटियर भी सेवा में लगे हैं. खास कर इस बार के सावन की पांच सोमवारी पर ये अलर्ट रहेंगे.
गौरी शंकर मंदिर के पुजारी विजय शंकर गिरी का मानना है कि पहले दिन पहली सोमवारी होने की वजह से आज पूरे दिन काफी भीड़ रहने वाली है. लगभग 25 हजार से अधिक भीड़ होने की संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -