In Pics: 'हाफ मैराथन दौड़' में पटना पहुंचे मिलिंद सोमन की तस्वीरें देखें, जानें महिला और पुरुष प्रतिभागियों में कौन बना विजेता
पटना के गांधी मैदान में रविवार की सुबह 5 बजे हाफ मैराथन की शुरुआत की गई. इसमें अभिनेता मिलिंद सोमन भी शामिल हुए. बिहार सरकार की ओर से स्वर्णिम विजय दिवस और आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर इसकी शुरुआत की गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाफ मैराथन में 21 किलोमीटर और 10 किलोमीटर की दौड़ शुरू हुई. 21 किलोमीटर में महिला वर्ग में रामपुर जिला की ऊजाला और पुरुष वर्ग में विजेता त्रिथपुन रहे. कार्यक्रम का आयोजन युवा और खेल विभाग, कला-संस्कृति विभाग और एनसीसी के बच्चे शामिल थे.
मैराथन दौड़ में मिलिंद सोमन के साथ मंत्री आलोक रंजन, विधायक श्रेयसी सिंह, विभागीय सचिव वंदना प्रेयसी और अन्य वरीय पदाधिकारी के साथ बिहार की जनता ने बड़े स्तर पर इस कार्यक्रम में भाग लिया गया.
मिलिंद सोमन ने कहा कि मुझे दौड़ने का नशा है. अब तक कई मैराथन में शामिल हो चुका हूं. पहली बार बिहार आए मिलिंद सोमन ने कहा कि यहां की सड़कें अच्छी हैं.
राजधानी की सड़कों पर नशा मुक्त बिहार को बढ़ावा देने के लिए 'पटना हाफ मैराथन' का आयोजन किया गया था. हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन तीन हिस्सों में हुआ. विक्ट्री रन- 21 किलोमीटर, फ्रीडम रन- 10 किलोमीटर और सेलिब्रेशन रन- तीन किलोमीटर का था.
हॉफ मैराथन में दौड़ लगाकर लौटे अभिनेता मिलिंद सोमन के साथ फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने की होड़ लगी रही. उन्होंने सबके साथ फोटो भी खिंचवाई.
मिलिंद सोमन ने बताया कि लोगों को फिटनेस में रखने का यह मेरा एक तरीका है. इससे कम से कम लोगों में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की आदत तो लगेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -