Shahabuddin Daughter Marriage: हेरा शहाब की शादी की तैयारी से जुड़ी तस्वीरें देखें, ठहर जाएंगी नजरें, घर को बना दिया महल
आज शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब की शादी है. घर के बाहर और भीतर चहल पहल बनी हुई है. तैयारी ऐसी है कि बारातियों की नजरें ठहर जाएंगी. सभी अतिथियों के स्वागत के लिए जोरदार तैयारी की गई है. यह तस्वीर शहाबुद्दीन के घर में जाने के मुख्य द्वार की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशादी में आए कुछ खास लोगों के लिए खाने-पीने और बैठने के लिए शाही चेयर और टेबल की व्यवस्था की गई है. इस तस्वीर में जो आपको टेबल और चेयर दिख रहे हैं इसे भी काफी देखकर मंगाया गया है.
खाना काफी लोगों का बनाया जाना है इसके लिए 500 चूल्हे की व्यवस्था की गई है जिसपर खाना बन रहा है. बंगाल, उत्तर प्रदेश के लखनऊ व बाहर के कई जगहों से कुक को बुलाया गया है, जो कि तरह-तरह के व्यंजन बनाएंगे.
यह तस्वीर भी बंगले की ही है. रात की इस तस्वीर को देखने के बाद यह किसी महल से कम नहीं दिखता है. चमकदार रोशनी से यह बंगला दूर से ही किसी महल के जैसा दिखता है.
यह बंगला शहाबुद्दीन का है. इसे भी दुल्हन की तरह सजाया गया है. बारात आने के बाद कुछ खास लोगों की घर में भी एंट्री होगी.
इस मंडपनुमा में खाने के व्यंजन सजाए जाएंगे. इस तरह के कई मंडप बनाए गए हैं. इसकी खूबसूरती भी देखने के लायक है. मंडप इस डिजाइन का है कि खाना लेने से पहले एक बार नजर सबसे पहले इसी पर जाएगी.
पंडाल की इस तस्वीर को देखिए. जमीन पर हरे रंग का कालीन बिछाया गया है. यहां भी अलग डिजाइन की कुर्सी लगी है जहां बाराती और शादी में आए लोग आराम फरमा सकते हैं.
यह तस्वीर सिवान के दारोगा राय कॉलेज के नजदीक की है. यहां प्रतापपुर गांव जाने वाले रास्ते में बारातियों के स्वागत के लिए तोरण द्वार बनाया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -