एक्सप्लोरर
Tejashwi-Rachel Photos: युवाओं को 'Couple Goals' दे रहे तेजस्वी-रेचल, तस्वीरों में दिख रहा दोनों के बीच का प्यार, See Photos

पत्नी रेचल संग तेजस्वी यादव
1/6

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी बचपन की दोस्त रेचल संग शादी के बंधन में बंध गए हैं. दिल्ली में उन्होंने मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली रेचल जो उनकी दोस्त बताई जाती हैं के साथ सात फेरे लिए.
2/6

शादी के बाद वे सोमवार की शाम पटना पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. वहीं, घर पहुंचने पर मां राबड़ी देवी ने पारंपरिक अंदाज में बेटा और नई बहू का स्वागत किया.
3/6

बताया जाता है कि ईसाई धर्म की लड़की से शादी के करने को लेकर तेजस्वी के घर में काफी मंथन हुआ. सूत्रों की मानें तो लालू यादव ने शादी में शामिल होने तक से इंकार कर दिया था. लेकिन तेजस्वी ने अपने प्यार पर भरोसा रखते हुए सबको मनाया और फिर रेचल संग क्लोज निट फैमिली फंक्शन में शादी की.
4/6

गृह प्रवेश के बाद नव दंपति काफी खुश नजर आए. रेचल अपने हाथों से अपने पति तेजस्वी को खाना खिलाते नजर आईं. इधर, घर में मौजूद अन्य लोग उन्हें अशीर्वाद और बधाई देते दिखें.
5/6

इधर, शादी के बाद पहली बार ससुराल आकर रेचल भी काफी खुश नजर आई. उन्होंने पति और सास राबड़ी देवी के साथ तस्वीर खिंचाई जिसमें तीनों बेहद प्यारे लग रहे हैं.
6/6

अब तक जो तस्वीरें सामने आई हैं उस देख अगर ये कहा जाए कि रेचल ही राबड़ी की 'संस्कारी बहू' है तो गलत नहीं होगा.
Published at : 14 Dec 2021 03:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
बिजनेस
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion