In Pics: तेजस्वी यादव और आदित्य ठाकरे की हुई मुलाकात, तस्वीरों में देखिए कैसे गर्मजोशी से किया स्वागत
शिवसेना-यूबीटी के नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे बुधवार को पटना पहुंचे. यहां बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की. एक दूसरे का गर्मजोशी के साथ दोनों ने स्वागत किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के आवास पर कुछ देर मुलाकात हुई. आदित्य ठाकरे के साथ प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई भी मौजूद रहे. तीनों ने शिष्टाचार भेंट की.
इससे पहले आदित्य ठाकरे ने मुंबई में यह बयान दिया कि तेजस्वी यादव हमारे उम्र के नेता हैं. बिहार के डिप्टी सीएम हैं. काम आगे लेकर जाने को कुछ बातचीत हो सकती है. मेरा कोई एजेंडा नहीं है. फोन पर बातचीत होती रही है. आज पहली बार हम मुलाकात करेंगे.
मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने शॉल देकर तेजस्वी को सम्मान दिया. इसके बाद क्षत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति दी. इस मौके पर तेजस्वी के साथ मंत्री आलोक मेहता, एमएलसी सुनील कुमार सिंह भी मौजूद थे.
तेजस्वी यादव ने भी शॉल ओढ़ाकर आदित्य ठाकरे का स्वागत किया. तेजस्वी यादव ने आदित्य ठाकरे को अपने पिता लालू प्रसाद यादव की दो किताबें भी दीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -