एक्सप्लोरर
In Pics: राधा-कृष्ण को साक्षी मान एक-दूसरे के हुए तेजस्वी और रेचल, घर पहुंचे तो आरती उतारने के लिए तैयार थीं बहनें

तेजस्वी यादव और रेचल, पीछे राधा और कृष्ण की तस्वीर
1/7

09 दिसंबर को लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने अपनी दोस्त रेचल से दिल्ली में शादी कर ली. स्टेज को पूरा राधे-कृष्ण की थीम पर सजाया गया था. स्टेज पर दूल्हे-दुल्हन की बैठने वाली जगह के ठीक पीछे राधे और कृष्ण की तस्वीर रखी गई थी. ये कहा जा सकता है कि राधे-कृष्ण को साक्षी मानकर अब तेजस्वी यादव और रेचल एक-दूसरे के हो गए हैं.
2/7

यह तस्वीर जयमाले के वक्त की है. जयमाले के समय तेजस्वी रेचल की आंखों में देखते रहे. वहीं रेचल की नजरें झुकी हैं.
3/7

तेज प्रताप को देखकर रेचल ने उनके पांव छूए और आशीर्वाद लिया. शादी में शामिल होने की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए तेज प्रताप ने अपने अर्जुन को दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं.
4/7

जयमाला और खाने-पीने के बाद देर शाम शादी की रस्म शुरू हो गई. यह तस्वीर भी शादी की रस्म से जुड़ी है. तेजस्वी रेचल के हाथ को पकड़कर रस्म अदा कर रहे हैं.
5/7

यह शादी बड़े गोपनीय तरीके से की जा रही थी. किसी को कुछ पता नहीं था. ऐसे में ज्याद लोगों को नहीं बुलाया गया था. अखिलेश यादव और कुछ गिने चुने खास लोग पहुंचे थे.
6/7

शादी समाप्त होने के बाद बहन आरती उतारने के लिए बहनें तैयार थीं. इस तस्वीर में देख सकते हैं कि कैसे तेजस्वी यादव और रेचल की आरती उतारी जा रही है. इस तस्वीर को तेजस्वी की बहन चंदा यादव ने ट्विटर पर शेयर किया है.
7/7

इस तस्वीर में तेजस्वी और रेचल के साथ राबड़ी देवी और उनकी बहनें हैं. सबके चेहरे पर इस शादी को लेकर खुशी झलक रही है.
Published at : 10 Dec 2021 09:04 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion