एक्सप्लोरर
Tejashwi Yadav Wedding: तेजस्वी-रेचल ने शादी में मिले बधाई गुलदस्तों को फेंकवाया घर से बाहर, फिर देखिए गार्ड ने क्या किया
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/2ac03ebf66874ba4069ea2ed5f7eaab0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तेजस्वी यादव-रेचल
1/6
![लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने बीते 8 दिसंबर को दिल्ली में अपनी स्कूल की दोस्त रेचल से शादी की थी. शादी के बाद नवविवाहित जोडा जब बिहार पहुंचा तो उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. लालू यादव के घर में आई नई नवेली दुल्हन के स्वागत में कई लोगों ने उन्हें फूलों के बड़े-बड़े गुलदस्तें भेंट किए. लेकिन ये गुलदस्ते अब लालू यादव के घर के बाहर नजर आ रहे हैं. दरअसल शादी के एक हफ्ते बाद ही तेजस्वी और रेचल ने बधाई गुलदस्तों को घर के बाहर करवा दिया है. लेकिन गार्ड ने इन फूलों के गुलदस्तों को मान रखते हुए तारीफ वाला काम किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/d79787084f6fc0cbcc2b8310e473fdb8757b9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने बीते 8 दिसंबर को दिल्ली में अपनी स्कूल की दोस्त रेचल से शादी की थी. शादी के बाद नवविवाहित जोडा जब बिहार पहुंचा तो उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. लालू यादव के घर में आई नई नवेली दुल्हन के स्वागत में कई लोगों ने उन्हें फूलों के बड़े-बड़े गुलदस्तें भेंट किए. लेकिन ये गुलदस्ते अब लालू यादव के घर के बाहर नजर आ रहे हैं. दरअसल शादी के एक हफ्ते बाद ही तेजस्वी और रेचल ने बधाई गुलदस्तों को घर के बाहर करवा दिया है. लेकिन गार्ड ने इन फूलों के गुलदस्तों को मान रखते हुए तारीफ वाला काम किया है.
2/6
![तस्वीरों में देख सकते हैं कैसे पेडों पर और पेड़ के पार बने चबूतरे पर गुलदस्तों को सजाया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/76d3479fc3c2ecbe1ce3585fa1aff765ed68c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तस्वीरों में देख सकते हैं कैसे पेडों पर और पेड़ के पार बने चबूतरे पर गुलदस्तों को सजाया है.
3/6
![गौरतलब है कि तेजस्वी-रेचल ने शादी मे मिले जिन बधाई गुलदस्तों को कचरा समझकर बाहर फेंकवा दिया था उन्हें गार्ड ने सड़क पर सजा दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/68eaf0292945edaecf38d21a72d70e6501560.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौरतलब है कि तेजस्वी-रेचल ने शादी मे मिले जिन बधाई गुलदस्तों को कचरा समझकर बाहर फेंकवा दिया था उन्हें गार्ड ने सड़क पर सजा दिया.
4/6
![वहीं लालू यादव के घर के बाहर तैनात गार्डों ने बताया कि अंदर से ऑर्डर मिला था कि गुलदस्तें फेंक दें लेकिन उन लोगों को लगा कि लग्न का सामान है, कचरें में कैसे फेंक दें इसलिए इन्हें सड़क पर करीने से रखकर सजा दिया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
वहीं लालू यादव के घर के बाहर तैनात गार्डों ने बताया कि अंदर से ऑर्डर मिला था कि गुलदस्तें फेंक दें लेकिन उन लोगों को लगा कि लग्न का सामान है, कचरें में कैसे फेंक दें इसलिए इन्हें सड़क पर करीने से रखकर सजा दिया.
5/6
![यानी जिन बधाई गुलदस्तों को तेजस्वी ने कचरा समझ कर बाहर फेंकने का आर्डर दिया था उन्हें गार्डों ने सड़क पर सजाकर मनमोहक बना दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/a5d5c81315b40518649463cb0f9b79ad21e52.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यानी जिन बधाई गुलदस्तों को तेजस्वी ने कचरा समझ कर बाहर फेंकने का आर्डर दिया था उन्हें गार्डों ने सड़क पर सजाकर मनमोहक बना दिया.
6/6
![बता दें कि लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी और रेचल की मुलाकात दिल्ली के आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूदल में हुई थी. यहां दोनों साथ में पढ़ाई करते थे.स्कूल की दोस्ती वक्त के साथ प्यार में बदल गई और दोनों आज एक दूसरे के हमसफर बन चुके हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
बता दें कि लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी और रेचल की मुलाकात दिल्ली के आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूदल में हुई थी. यहां दोनों साथ में पढ़ाई करते थे.स्कूल की दोस्ती वक्त के साथ प्यार में बदल गई और दोनों आज एक दूसरे के हमसफर बन चुके हैं.
Published at : 16 Dec 2021 03:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)