एक्सप्लोरर
Tejashwi Yadav Wedding: किन्नरों ने घर पहुंचकर दिया Tejashwi Yadav और Rachel को आशीर्वाद, गिफ्ट पाकर हुए गदगद, देखिए खास तस्वीरें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/98cc9d9a03f1a91ef6e96657baded54c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तेजस्वी यादव-रेचल
1/5
![Tejashwi Yadav Wedding: लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हाल ही में अपनी बचपन की दोस्त के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं. जिसके बाद पटना तेजस्वी के साथ पटना पहुंचने पर नई दुल्हन का जोरदार स्वागत किया गया. वहीं इस दौरान लालू प्रसाद के घर पर किन्नर भी नई जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे. देखिए इक दौरान की कुछ खास तस्वीरें....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/2c3540aac8b71048ee268fac6292c98665a1d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Tejashwi Yadav Wedding: लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हाल ही में अपनी बचपन की दोस्त के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं. जिसके बाद पटना तेजस्वी के साथ पटना पहुंचने पर नई दुल्हन का जोरदार स्वागत किया गया. वहीं इस दौरान लालू प्रसाद के घर पर किन्नर भी नई जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे. देखिए इक दौरान की कुछ खास तस्वीरें....
2/5
![लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी और बहू के आशीर्वाद देने पहुंचे किन्नरों ने घर के अंदर ढोलक बजाकर और लोकगीत गाकर काफी देर तक डांस किया. इसके बाद उन्होंने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और नई बहू रेचल (Rachel Godinho) अका राजश्री को आशीर्वाद दिया और गोद भरने का रस्म किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/abe002460ea6a1a84eae9dd06d4a07a153ec3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी और बहू के आशीर्वाद देने पहुंचे किन्नरों ने घर के अंदर ढोलक बजाकर और लोकगीत गाकर काफी देर तक डांस किया. इसके बाद उन्होंने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और नई बहू रेचल (Rachel Godinho) अका राजश्री को आशीर्वाद दिया और गोद भरने का रस्म किया.
3/5
![रस्म पूरी होने के बाद किन्नरों ने घर के अंदर खाना खाया और फिर तोहफा लेकर खुशी-खुशी बाहर आ गए. वहीं बाहर आने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि खुश होकर जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/2b8635a592cbc80ae8a4dc35b1e0c2bcce788.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रस्म पूरी होने के बाद किन्नरों ने घर के अंदर खाना खाया और फिर तोहफा लेकर खुशी-खुशी बाहर आ गए. वहीं बाहर आने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि खुश होकर जा रहे हैं.
4/5
![वहीं, एक किन्नर ने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/58713aabb6137d72f78793206e68d3e4962b4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं, एक किन्नर ने कहा, " हमरे तेजस्वी भैया मुख्यमंत्री बन जाएं, यही हम लोग कामना करते हैं. हमें गिफ्ट में 15 हजार रुपये नकद मिले हैं और साड़ी, कपड़ा और कुछ गहने भी मिले हैं. हमारे किस्मत में जो कुछ भी था, वो हमें मिला. हम खुश होकर जा रहे हैं. फिर आएंगे जब हमारे भैया मुख्यमंत्री बन जाएंगे. हमने दोनों पति-पत्नी को जिंदगी भर खुशी से एक-दूसरे के साथ रहने का आशीर्वाद दिया है."
5/5
![बता दें कि दिल्ली में शादी करने के बाद सोमवार को जैसे ही तेजस्वी और रेचल पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे, पार्टी से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. पटना आने के बाद रेचल और तेजस्वी की रोजाना नई-नई तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनमें वो बेहद प्यारे लग रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/36b62517e424fe73249c7000d7c71bb722ca4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि दिल्ली में शादी करने के बाद सोमवार को जैसे ही तेजस्वी और रेचल पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे, पार्टी से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. पटना आने के बाद रेचल और तेजस्वी की रोजाना नई-नई तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनमें वो बेहद प्यारे लग रहे हैं.
Published at : 17 Dec 2021 01:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)