वट सावित्री पूजा आज, नालंदा, समस्तीपुर, नवादा समेत राजधानी पटना में महिलाओं ने इस तरह किया व्रत, देखें तस्वीरें
पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर सुहागिन महिलाएं आज वट सावित्री पूजा कर रही हैं. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखती हैं और बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवट सावित्री पूजा के दिए बिहार में भी कई तस्वीरें देखने को मिलीं. राजधानी पटना के फतुहा में तो महिलाएं रेलवे स्टेशन ही पहुंच गईं. यहां प्लेटफार्म संख्या-4 पर चार बरगद के पेड़ हैं. आसपास की सैकड़ों महिलाएं स्टेशन पहुंचक यहां पूजा करने लगीं. अगर लापरवाही होती तो दुर्घटना भी हो सकती थी.
हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या को वट सावित्री व्रत रखा जाता है. इस पूजा को लेकर बिहार के नवादा में भी महिलाओं में उत्साह दिखा. ऐसा माना जाता है कि जो महिलाएं इस दिन उपवास रख कर वट सावित्री व्रत करती हैं उन्हें अखंड सौभाग्य का फल प्राप्त होता है.
वट सावित्री पूजा के दिन महिलाएं अपने बालों में बरगद का पत्ता लगाती हैं. महिलाओं ने बताया कि आज आभूषण से ज्यादा महत्व बरगद के पत्ते का है. इसका प्रतीक है कि जिस तरह बरगद का पत्ता हरा भरा है उसी तरह उनका पति और मेरे परिवार भी हरा भरा रहे.
यह तस्वीर बांका जिले के रजौन स्थित बद्री नारायण धाम कुटिया अवस्थित वट वृक्ष की है. यहां सुहागिन महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर एक-दूसरे को सिंदूर भी लगाया.
नवादा की तस्वीर देखें. यहां पूजा के लिए सुबह से ही सुहागिन महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाओं ने बरगद के पेड़ में धागा बांधा. इसके बाद पंखा को भी बरगद के पेड़ से बांधा. इस दौरान पति की लंबी आयु की कामना की.
समस्तीपुर में भी महिलाएं पूजा करने के लिए पहुंचीं. शहर से प्रखंड तक जहां भी बरगद का पेड़ दिखा वहां सुहागिन महिलाएं पूजा करती दिखीं. ऐसी ही तस्वीर छपरा, वैशाली, सीतामढ़ी और कई अन्य जिलों से भी देखने को मिली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -