Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' का असर बिहार में शुरू, पटना में छाए काले बादल, ट्रेनें कैंसिल, उड़ानें रद्द
चक्रवाती तूफान 'दाना' का असर आज (24 अक्टूबर) से बिहार में दिखने लगा है. राजधानी पटना में काले बादल छा गए हैं. धूप बहुत कम है. पटना मौसम विभाग के अनुसार आज नालंदा, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा और लखीसराय में बारिश की संभावना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउधर पटना में गंगा में लहर उठती हुई दिखाई दे रही है. हल्की-हल्की हवाएं चलने लगी है. फिलहाल मौसम विभाग की ओर से कोई बड़ा अलर्ट जारी नहीं हुआ है.
एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, पटना से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट रद्द की गई है. उड़ान संख्या 6E663 और 6E342 को 24 एवं 25 अक्टूबर को रद्द कर दिया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार 24 और 25 अक्टूबर के बीच करीब 150 ट्रेनों को भी कैंसिल किया गया है. इसमें 12 ट्रेनें ऐसी हैं जो बिहार से जुड़ी हुई हैं.
बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान 'दाना' का बिहार समेत कई राज्यों में असर दिखने वाला है. कहीं हल्की तो कहीं मध्यम के साथ भारी बारिश की भी संभावना है.
आईएमडी के अनुसार ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना है. इन राज्यों में तो मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट भी जारी किया गया है.
मौसम विभाग का कहना है कि 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक तूफान पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -