PHOTOS: यूट्यूबर मनीष कश्यप के घर हुई थी कुर्की, तस्वीरों में देखिए अब कैसे पहुंचाया गया सारा सामान
यूट्यूबर मनीष कश्यप के घर मार्च में कुर्की-जब्ती की गई थी. अब रविवार (20 अगस्त) को जब्त किए गए सामान को कोर्ट के आदेश के बाद रिलीज कर दिया गया है. बेतिया सिविल कोर्ट का आदेश लेकर मनीष की मां और भाई करण कश्यप मझौलिया थाने पहुंचे. इसके बाद जो सामान थे वो ट्रैक्टर पर लादकर पहुंचाया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर सामान मुक्त किया गया है. मनीष कश्यप के घर कुर्की जब्ती हुई थी. कागजी प्रक्रिया करते हुए सारे सामान भेज दिए गए हैं.
मनीष कश्यप के भाई करण कश्यप ने पुलिस पर आरोप लगाया कि किसी के घर पर कुर्की जब्ती होती है तो पुलिस के द्वारा वीडियो बनाया जाता है. जब सामान का वीडियो फुटेज मांगा गया तो पुलिस ने नहीं दिया.
बेतिया के मझौलिया थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. भारतीय स्टेट बैंक पारस पकड़ी शाखा के प्रबंधक के साथ दुर्व्यवहार करने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप था. कांड संख्या 193/21 दर्ज किया गया था. मनीष कश्यप की गिरफ्तारी नहीं होने पर उनके घर कुर्की जब्ती की गई थी.
कुर्की के दौरान ही मनीष कश्यप ने जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया था. इसके बाद मनीष को आर्थिक अपराध इकाई की टीम लेकर पटना चली आई थी. मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में मजदूरों के साथ कथित तौर पर मारपीट का वीडियो वायरल करने का आरोप था.
इसके बाद तमिलनाडु की पुलिस लेकर चली गई थी. अब मनीष कश्यप को पटना के बेउर जेल में रखा गया है. तमिलनाडु मामले में जब पूछताछ की जरूरत होगी तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मनीष कश्यप को उपलब्ध कराया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -