Chaitra Navratri 2022: दुर्गा अष्टमी पर होगी मां महागौरी की पूजा, जानिए क्यों किया जाता है इस दिन कन्या पूजन
Chaitra Navratri 2022: 9 अप्रैल यानि आज चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन है. अष्टमी के दिन मां महागौरी की पूजा की जाती हैं. नवरात्रों में अष्टमी का दिन बहुत ही खास माना जाता है. इस दिन पर यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में माता के भक्त कन्या पूजन कर अपने नवरात्रों के उपवास को खोलते हैं. इसलिए आज इस रिपोर्ट में हम आपके लिए अष्टमी पर की जाने वाली पूजा की विधि और उसके महत्व के बारे में बताने जा रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूजा विधि - अष्टमी के दिन सुबह सबसे पहले स्नान कर साफ कपड़े पहने और फिर घर के मंदिर को भी साफ कर लें. फिर मंदिर में एक लकड़ी की चौकी लगाएं और उसपर मां महागौरी की प्रतिमा स्थापित करें. इसके बाद मां की प्रतिमा के सामने दीप जलाएं और फल, फूल, प्रसाद का अर्पण करें. फिर मां की आरती कर घर में कन्या पूजन करें. ऐसा करने से आपको मां महागौरी का आशीर्वाद मिलता है.
बता दें कि मां महागौरी का रंग बहुत ही गौरी था. इसलिए उन्हें महागौरी या श्वेताम्बरधरा भी कहा जाता हैं. इनके रंग की उपमा शंख, चन्द्र देव और कन्द के फूल से की जाती है. मां शैलपुत्री की तरह इनका वाहन भी बैल है. इसलिए इन्हें भी वृषारूढ़ा कहा जाता है।
कहा जाता है कि राहु ग्रह पर मां महागौरी का आधिपत्य रहता है. इसलिए राहु संबंधी समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए इनकी पूजा करनी बेहद जरूरी हैं. इसके सथ ही मां महागौरी की पूजा से अन्न-धन और सुख-समृद्धि में वृद्धि भी होती है.
कन्या पूजन का महत्व – नवरात्रों के आठवें दिन कन्या पूजन किया जाता है. कहा जाता है कि अगर कोई भक्त घर में इस दिन नौ कन्याओं को भोजन करवाता हैं तो मां बहुत ही प्रसन्न होती हैं और उनकी सारी मुरादें पूरी करती हैं.
कैसें करें कन्या पूजन – कन्या पूजन के लिए सबसे पहले आपको कन्याओं के हाथ-पैर धुलवाकर, उन्हें आसन पर बिठाना चाहिए. इसके बाद उन्हें हलवा, पूड़ी और चने का भोजन कराना चाहिए. भोजन कराने के बाद सभी को कुछ ना कुछ दक्षिणा देकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लेना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -