In Photos: अंबिकापुर का ऑक्सजीन पार्क बना पर्यटकों का अड्डा, तस्वीर में देखें इसकी खूबसूरती
छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में महामाया पहाड़ पर बने पार्क की खूबसूरती इन दिनों देखते ही बनती है. चारों ओर पहाड़ियों का मनोरम दृश्य और पहाड़ पर पेड़ों की हरियाली की चादर लोगों को खूब भा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअम्बिकापुर का खूबसूरत ऑक्सीजन पार्क इन दिनों गुलजार है. हर दिन सैकड़ों लोग ऑक्सीजन पार्क में प्रकृति के बीच अपना समय बिताने पहुंच रहे हैं.
इस पार्क को पर्यटन स्थल की तरह विकसित किया जा रहा है. यहां खाने, बैठने, घूमने, झूले इत्यादि की व्यवस्था है.
इसी वजह से लोग यहां फैमिली और दोस्तों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. अभी सावन के महीने में ऑक्सिजन पार्क की खूबसूरती में निखार आ गया है.
गर्मी में दिनों में पतझड़ की वजह से विरान दिखने वाले पहाड़ के पेड़ों में हरियाली छा गई है. अम्बिकापुर शहर के पूर्व दिशा में सरगुजा की आराध्य देवी मां महामाया का मंदिर है। वहीं पास में ही महामाया पहाड़ है, जो वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आता है.
इस पहाड़ के ऊपर वन विभाग ने पार्क बनाया है. जिसका उद्घाटन 14 दिसंबर 2020 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों हुआ.
ऑक्सीजन पार्क की ऊंचाई से समूचा अम्बिकापुर शहर नजर आता है. यहां की खूबसूरती देखने हर कोई यहां आना चाहता है.
नए साल और क्रिसमस पर शहरवासी ऑक्सीजन पार्क पर ही सेलीब्रेट करना ज्यादा पसंद करतें है. यही वजह हैं कि सर्दी के समय यहां हर दिन हजारों लोग पहुंचते है.
प्रशासन द्वारा महामाया पहाड़ को विकसित करने के बाद यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बन चुका है. ऑक्सीजन पार्क में खुबसूरत फूल पौधों के साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगाए गए हैं. पहाड़ के ऊपर बने वॉच टावर के ऊपर से पूरे अम्बिकापुर शहर का नजारा बेहद खूबसूरत दिखता है.
यहां लोग अक्सर टावर पर चढ़कर खूबसूरत नजारों का लुफ्त उठाते है. पार्क में प्रशासन ने रेस्ट हाउस, पब्लिक टॉयलेट, सिटिंग अरेंजमेंट, फैमिली हैरिटेज बनाए है. जो यहां आने वाले लोगों को आवश्यक सुविधा प्रदान करते है.
खासकर खाने पीने के सामान उपलब्ध होने से लोग यहां आकर्षित हो रहे है. 15 हेक्टेयर में यह पार्क तैयार किया गया है. भविष्य में इसका और विस्तार किया जाएगा. पर्यावरण के साथ पर्यटन स्थल का यह पहाड़ मॉडल बनेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -