Amit Shah In Sukma: गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे छत्तीसगढ़, सुकमा में हुआ भव्य स्वागत, देखें तस्वीरें
दौरे में अमित शाह के साथ केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, सीआरपीएफ डीजी एसएल थाओसेन, छत्तीसगढ़ डीजी अशोक जुनेजा समेत पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपोटकपल्ली कैंप में गृहमंत्री ने जवानों को संबोधित करते हुए नक्सल विरोधी अभियान तेज करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ और लोकल पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन से इलाके में नक्सली बैकफुट पर हैं..पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले नक्सली घटनाओं में भी काफी कमी आई है. इसके लिए जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
बस्तर संभाग को नक्सल मुक्त बनाने के लिए CRPF और अर्धसैनिक बलों की गृह मंत्रालय की तरफ से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
हमंत्री ने पोटकपल्ली कैंप में लगभग डेढ़ घंटे समय बिताया. अमित शाह को अपने बीच पाकर जवान काफी खुश नजर आए.
गृह मंत्री के प्रवास को देखते हुए पोटकपल्ली कैंप और सुकमा जिला पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. पोटकपल्ली कैंप से रवाना होने के बाद गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -