Anurag Basu: अनुराग बासु ने खोला 'छत्तीसगढ़ कनेक्शन' का राज, बताया- क्यों हर फिल्म में देते हैं छत्तीसगढ़ को प्रायोरिटी
अनुराग बासु बॉलीवुड के नामी हस्तियों में से एक हैं. एक कार्यक्रम में फिल्ममेकर अनुराग बासु देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देखे गए. बासु ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्या आपको पता है कि अनुराग बासु मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले हैं. अनुराग बसु का बचपन और जवानी छत्तीसगढ़ में ही बीता है.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर अनुराग बसु ने कहा ''मैं अपनी फिल्मों में हमेशा छत्तीसगढ़ का जिक्र करता हूं. फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो में शरमन जोशी को भिलाई का रहने वाले दिखाया गया है.
काइट्स फिल्म हालांकि विदेशों में फिल्माया गया था लेकिन इस फिल्म में भी ऋतिक रोशन कहते हैं कि ''वह रायपुर से हैं.'' अनुराग बसु की बहुचर्चित फिल्म बर्फी में संवाद बेहद कम थे. बसु ने कहा कि इसमें हीरो कुछ भी बोल नहीं सकता था. इसमें छत्तीसगढ़ का जिक्र आ जाए इसलिए मैंने एक रेडियो एनाउंसमेंट को इसमें शामिल किया जिसमें कहा गया था कि ''भिलाई और रायपुर से गाने की फरमाइश आई है.''
अनुराग बासु की बेहतरीन फिल्मों में बर्फी, गैंगस्टर (2006), जग्गा जासूस, काइट्स (2010) और मर्डर (2004), लाइफ इन ए मेट्रो (Life in a Metro) जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं.
वैसे तो अनुराग बासु एक नाम फिल्म निर्माता हैं लेकिन वे आज भी सिंपल जीवन जीना पसंद करते हैं और आज भी उन्होंने भिलाई जाकर दोस्तों से मिलने की परंपरा को जारी रखा है. फिल्म मेकर को बॉलीवुड फिल्ममेकर को अभिनेत्री विद्या बालन के साथ एक इवेंट में देखा गया.
एक इंटरव्यू में फिल्मेमेकर ने कहा था कि मैं अभी भी साल में एक बार यहां जरूर आता हूं. मैं बॉम्बे में रह सकता हूं, लेकिन आज भी मैं भिलाई साल में एक बार तो जरूर आता हूं.
अनुराग बासु ने कहा था कि फिर मैं एक स्कूटर लेता हूं. रायपुर और भिलाई दोनों शहरों में एक बार जरूर घूमता हूं और अपनी पुरानी यादों को ताजा करता हूं. वहां मेरे काफ़ी रिश्तेदार और दोस्त हैं.
भले ही आज वे मुंबई में रहने हैं लेकिन फिल्म निर्माता अनुराग बासु को छत्तीसगढ़ से बेहद लगाव है.
अनुराग बासु और भूषण कुमार की फिल्म मेट्रो इन दिनों इस साल के अंत में 8 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी.
ये फिल्म अनुराग बासु की पिछली फिल्म 'लूडो' की तरह एक शानदार मल्टी स्टारर फिल्म होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -