Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बारिश से सड़कों का बुरा हाल, लोगों ने सड़क पर की धान की रोपाई, देखें तस्वीरें
Bharatpur News: छत्तीसगढ़ प्रदेश की पहली विधानसभा भरतपुर-सोनहत के भरतपुर ब्लॉक के ब्लॉक मुख्यालय जनकपुर में सोमवार को अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. विधायक आदर्श ग्राम जनकपुर की बदहाल सड़को को लेकर जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में यहां अनोखा प्रदर्शन हुआ. भरतपुर-सोनहत विधानसभा के विधायक आदर्श ग्राम जनकपुर में जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने सड़क पर धान की रोपाई की. खस्ताहाल सड़को से निजात दिलाने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन हुआ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि, विधायक आदर्श ग्राम जनकपुर की सड़कें बरसात के दिनों में कीचड़ में तब्दील हो गई है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने से यहां जलभराव की स्थिति है. जनकपुर के सहकारी बैंक के पास सोमवार दोपहर जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह के नेतृत्व में भाजयुमो के कार्यकर्ता जुटे और सड़क पर धान की रोपाई कर दी. बारिश में सड़क गड्ढे मे तब्दील हो गए. सड़कों पर पानी भर गया है. हर रोज हादसों का डर बना रहता है. जर्जर सड़कों की मरम्मत नहीं हो पा रही है. यही वजह है कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर भाजयुमो ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है.
जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह ने बताया कि भरतपुर विकासखंड के मुख्यालय जनकपुर में रोड की बदतर स्थिति है. यहां गंदगी और कीचड़ से भरा हुआ मार्ग है. ऐसा कोई मार्ग नहीं है जहां गंदगी ना हो. जगह-जगह पर गड्ढे है. लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. ये विधायक आदर्श ग्राम है और इसका स्वरूप ऐसा है. जिसमें रोपा लगाने की स्थिति आ गई है. ऐसे में बाकी गांवों के क्या हालात होंगे. विधायक बड़े बड़े दावे करते है, आज जनकपुर की क्या स्थिति है. किसी से छिपी नहीं है. जनकपुर विधायक का अड्डा है और जगह-जगह पर गड्ढा है.
सरगुजा जिले के सीतापुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत रायकेरा के वार्ड क्र-14 में सड़क बारिश के दिनों में कीचड़ से पूरी तरह सराबोर हो गई हैं. जिसकी वजह से गांव के लोगों का उक्त सड़क पर चलना दूभर हो गया हैं. सड़क की दुर्दशा के लिए वार्ड के लोगो ने कई बार सरपंच-सचिव को अवगत करा मरम्मत की मांग की थी. जिसे अनसुना करते हुए सरपंच-सचिव ने सड़क की मरम्मत कराने के बजाए उसे उसके हाल पर छोड़ दिया. जिसकी वजह से आज सड़क की हालत बद से बदतर हो गई हैं.
जबकि सरकार गांव के रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के लिए ग्राम पंचायत को सहयोग राशि प्रदान करती हैं. जिसका उपयोग आम लोगों की सहमति से गांव के विकास एवं जरूरत के अनुसार किया जाता हैं. इसके बावजूद ग्राम पंचायत के वार्ड क्र 14 की हालत जस की तस बनी हुई हैं.
ग्रामीणों का कहना हैं कि, कागजों में विकास दर्शाकर सरपंच-सचिव ने सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया हैं. जबकि ग्राम पंचायत के खाते में 14वां एवं 15वां वित्त का लाखो रुपये गांव के विकास के लिए आया था. जिसका उपयोग सरपंच-सचिव द्वारा कहा और किस कार्य के लिए किया है ये जांच का विषय हैं. सरपंच-सचिव की उदासीनता के कारण आज भी गांव दुर्दशा की मार झेल रहा हैं. गांव की सड़कें एवं अन्य सरकारी भवनों की हालत रख-रखाव के अभाव में बदहाल हो चुकी हैं.
इस संबंध में सरपंच-सचिव को अवगत कराने के बाद भी उनके कानों पर जु तक नहीं रेंगता. यही वजह हैं कि, वार्ड क्र 14 की सड़क बदहाली की मार झेल रही हैं. आक्रोशित वार्डवासियों ने कीचड़ से सने बदहाल सड़क पर धान रोप कर अपना विरोध जताया हैं. उन्होंने सरपंच-सचिव पर सरकारी पैसों का दुरुपयोग करने का आरोप लगा जांच की मांग की है.
सरगुजा और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले के अलावा बलरामपुर जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाली एनएच-343 पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने धान का रोपा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपाइयों का कहना है कि जर्जर हो चुके एनएच पर मुरुम डालने से सड़क खेत मे तब्दील हो गया है. जिसके चलते सड़क पर जुताई कर रोपा लगाया गया है. दरअसल छत्तीसगढ़ को झारखण्ड से जोड़ने वाली एनएच-343 बलरामपुर जिले से होकर गुजरती है और बलरामपुर जिला मुख्यालय में सर्किट हाउस के पास सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है. दो दिनों तक हुए बारिश के बाद सड़क के गड्ढे में पानी भर गया है. जिसमे चलते सड़क दुर्घटना होने आंशका बढ़ गई थी.
जिसके बाद सड़क के गड्ढों को मुरुम से पाटने का प्रयास किया गया था, लेकिन सड़क अब कीचड़ से सराबोर हो गई है. वही कीचड़ के कारण सड़क पर चलना दूभर हो गया है. एनएच-343 पर रोजाना सैकड़ो मालवाहक समेत चार पहिया, दो पहिया वाहनों का परिचालन होता है. ऐसे में जर्जर हो चुके सड़क के मरम्मत की मांग उठने लगी थी, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इस ओर ध्यान नही दिया और इसी का नतीजा है कि भाजपा को सड़क पर धान की रोपाई कर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -