एक्सप्लोरर
In Pics: बस्तर में घर-घर जाकर ग्रामीणों को लगाए जा रहे वैक्सीन
बस्तर में वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने के लिए स्वास्थ विभाग की टीम ग्रामीणों के घरों के अलावा खेतों तक पहुंच कर वैक्सीनेशन कर रही है.
![बस्तर में वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने के लिए स्वास्थ विभाग की टीम ग्रामीणों के घरों के अलावा खेतों तक पहुंच कर वैक्सीनेशन कर रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/04/bcc6445eef62c1be110b4ee9d1c4a4551659599549_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ग्रामीणों के घर घर में जाकर लगाया जा रहा वैक्सीन
1/5
![कोविड वेक्सिनेशन में पिछड़ते छत्तीसगढ़ के बस्तर में लक्ष्य पूरा करने के लिए जिला प्रशासन ने कोरोना टीकाकरण महाअभियान चलाया. बुधवार को जिले के एक लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 57 हजार लोगों ने वैक्सीन लगाया गया है, दरअसल बस्तर जिले के ग्रामीण अंचलों में अभी भी कोविड वैक्सीन को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/04/ffe022deffae1f91c403fd7ddb70753a774b6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कोविड वेक्सिनेशन में पिछड़ते छत्तीसगढ़ के बस्तर में लक्ष्य पूरा करने के लिए जिला प्रशासन ने कोरोना टीकाकरण महाअभियान चलाया. बुधवार को जिले के एक लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 57 हजार लोगों ने वैक्सीन लगाया गया है, दरअसल बस्तर जिले के ग्रामीण अंचलों में अभी भी कोविड वैक्सीन को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है.
2/5
![वैक्सीन लगाने को लेकर कई इलाकों के ग्रामीण जागरूक नहीं हैं जिसके चलते बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ विभाग की टीम ग्रामीणों के घर घर में जाकर और खेतों में काम कर रहे ग्रामीण किसानों के पास पहुंचकर वैक्सीन लगा रही है, ताकि जिले का एक भी व्यक्ति कोविड वैक्सीनेशन से ना छूटे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/04/8f97c154e29abaf86bd7125115757edf12676.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैक्सीन लगाने को लेकर कई इलाकों के ग्रामीण जागरूक नहीं हैं जिसके चलते बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ विभाग की टीम ग्रामीणों के घर घर में जाकर और खेतों में काम कर रहे ग्रामीण किसानों के पास पहुंचकर वैक्सीन लगा रही है, ताकि जिले का एक भी व्यक्ति कोविड वैक्सीनेशन से ना छूटे.
3/5
![ग्रामीणों का सोचना है कि कोरोना वैक्सीन लगाने से व्यक्ति की मौत हो जाती है ,इस भ्रम को दूर करने पिछले 2 सालों से जिला प्रशासन जागरूकता अभियान चला रहा है, लेकिन इस अभियान के बावजूद भी अभी भी कई इलाकों के ग्रामीण अब तक कोरोना की पहली और दूसरी डोज़ नहीं लगाए हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने अब कमर कस ली है, और ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचकर 18 साल के ऊपर बच्चों से लेकर जवान, बूढ़ों तक को वैक्सीन लगा रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/04/b2e3ceee6610ea67407c09ed8654cac48ac44.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ग्रामीणों का सोचना है कि कोरोना वैक्सीन लगाने से व्यक्ति की मौत हो जाती है ,इस भ्रम को दूर करने पिछले 2 सालों से जिला प्रशासन जागरूकता अभियान चला रहा है, लेकिन इस अभियान के बावजूद भी अभी भी कई इलाकों के ग्रामीण अब तक कोरोना की पहली और दूसरी डोज़ नहीं लगाए हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने अब कमर कस ली है, और ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचकर 18 साल के ऊपर बच्चों से लेकर जवान, बूढ़ों तक को वैक्सीन लगा रही है.
4/5
![बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि बुधवार को हुई महा टीकाकरण अभियान में जिले के एक लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था और इसके लिए जिले में 582 टीकाकरण केंद्र खोले गए. इसके साथ ही चलित टीकाकरण भी संचालित किया गया, कलेक्टर ने बताया कि इस महाअभियान में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने टीकाकरण केंद्र तक पहुंच वैक्सीन लगाया, साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी ग्रामीणों के घरों के साथ-साथ खेतों में रोपा लगा रहे किसानों तक पहुंच कर भी उन्हें वैक्सीन लगाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/04/b160680682957c9681051caf66380ae88b310.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि बुधवार को हुई महा टीकाकरण अभियान में जिले के एक लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था और इसके लिए जिले में 582 टीकाकरण केंद्र खोले गए. इसके साथ ही चलित टीकाकरण भी संचालित किया गया, कलेक्टर ने बताया कि इस महाअभियान में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने टीकाकरण केंद्र तक पहुंच वैक्सीन लगाया, साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी ग्रामीणों के घरों के साथ-साथ खेतों में रोपा लगा रहे किसानों तक पहुंच कर भी उन्हें वैक्सीन लगाया.
5/5
![मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर के चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन महाअभियान चला रही है, और वैक्सीन लगाने के लिए पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी केंद्रों तक पहुंची, कुछ ग्रामीणों में भय के माहौल के बावजूद जिले में अब तक 6 लाख 78 हजार 793 पुरुषों ने वैक्सीन लगाई है, जबकि 7 लाख 21 हजार 317 महिलाओं ने वैक्सीन लगाई है, हालांकि अभी भी जिले के कई गांवो के ग्रामीण कोरोना की पहली और दूसरी डोज़ से वंचित है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/04/4defaddc1e5f1c1b06dad91f570de38d06caa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर के चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन महाअभियान चला रही है, और वैक्सीन लगाने के लिए पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी केंद्रों तक पहुंची, कुछ ग्रामीणों में भय के माहौल के बावजूद जिले में अब तक 6 लाख 78 हजार 793 पुरुषों ने वैक्सीन लगाई है, जबकि 7 लाख 21 हजार 317 महिलाओं ने वैक्सीन लगाई है, हालांकि अभी भी जिले के कई गांवो के ग्रामीण कोरोना की पहली और दूसरी डोज़ से वंचित है.
Published at : 04 Aug 2022 01:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)