Chhattisgarh: लाल आतंक नहीं अब गुलाब बनेगा बस्तर की पहचान, फूल की खेती कर लाखों कमा रहे किसान
बस्तर की धरती अब कॉफी ही नहीं बल्कि, गुलाब की खुशबू से भी महक रही है. दरअसल, अब बस्तर के आदिवासी किसान भी अपने खेतों में धान और सब्जी के बाद गुलाब की खेती करने में रुचि ले रहे हैं. बस्तर में फूल के विक्रेता बेंगलुरु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से गुलाब फूल मंगाते थे, लेकिन अब बस्तर में ही किसान गुलाब की खेती कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरोज डे और वैलेंटाइन डे के मौके पर फूलों का बाजार बस्तर के गुलाब फूल की खुशबू से महक रहा है. जगदलपुर से लगे ग्रामीण अंचलों में किसान गुलाब की खेती कर अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं. वहीं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, बस्तर की आबोहवा गुलाब की खेती के लिए अनुकूल होने की वजह से कई किसान अब इसकी खेती करने में रुचि ले रहे हैं.
शहर से लगे अलनार गांव में भी छह एकड़ की जमीन पर पॉलीहाउस की मदद से गुलाब की खेती की गई है. हॉर्टिकल्चलिस्ट सुदर्शन पाटिल ने बताया कि यह पहली बार है जब बस्तर में गुलाब फूल की खेती की जा रही है और यहां अलग-अलग प्रजाति के गुलाब उगाए जा रहे हैं.
सुदर्शन पाटिल ने बताया कि अब बस्तर के गुलाब फूल की डिमांड केवल यहां और छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि, उड़ीसा के बड़े शहरों में भी हो रही है. हर रोज हजारों रुपये के गुलाब फूल दूसरे राज्यों के शहरों में सप्लाई किये जा रहे हैं. बस्तर के किसान खेती के लिए बाकायदा प्रोत्साहित हो रहे हैं और ग्रामीण अंचलों के किसान गुलाब फूल की खेती कर रहे हैं.
रोज डे के मौके पर बस्तर में प्रेमी अपनी प्रेमिका बस्तर के गुलाब से ही प्यार का इजहार कर रहे हैं. बस्तर की धरती जो अब तक लाल आतंक के लिए जानी जाती थी, वह अब लाल गुलाबों के लिए भी जानी जाएगी. बस्तर के अलनार इलाके में किसानों ने बड़ी ही मशक्कत के बाद गुलाब की खेती करने में सफलता हासिल की है.
अब छह एकड़ की खेती से ही किसान लाखों की कमाई कर रहे हैं. इन दिनों वेलेंटाइन वीक चल रहा है इस दौरान गुलाबों की मांग बढ़ जाती है. अब ये गुलाब बस्तर की वादियों से ही निकल रहे हैं. हार्टीकल्चरलिस्ट सुदर्शन पाटिल बताते हैं कि बस्तर में गुलाब की खेती के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है.
सुदर्शन पाटिल बताते हैं कि पॉलीहाउस के अंदर आधुनिक तकनीक द्वारा गुलाबों की खेती की जा रही है. एक एकड़ में करीब 30 हजार गुलाब के पौधे लगते हैं. एक पौधा साल में 25 से 30 फूल देता है, जिनकी बाजार में थोक कीमत चार से पांच रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -