Bastar News: बस्तर में 1 अक्टूबर से पर्यटक कर सकेंगे कांगेर वैली स्थित गुफाओं का दीदार, देखें तस्वीरें
Chhattisgarh News: ठंड का मौसम आते ही एक बार फिर से छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) जिले के कांगेर वैली नेशनल पार्क में स्थित प्रसिद्ध गुफाओं को आम पर्यटकों के लिए एक अक्टूबर से खोलने का फैसला लिया गया है. दरअसल तेज गर्मी और बारिश के मौसम की वजह से पिछले 6 महीनों से बंद इन गुफाओं को 1 अक्टूबर से खोला जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब बस्तर घूमने आने वाले पर्यटक इन गुफाओं का भी दीदार कर सकेंगे. वहीं पर्यटकों को गुफाओं तक पहुंचाने के लिए कांगेर वैली नेशनल पार्क में खुली जिप्सी की भी व्यवस्था की गई है. दरअसल बस्तर के कांगेर वैली नेशनल पार्क में प्रसिद्ध कैलाश गुफा, कोटोमसर गुफा, दंडक गुफा और आरण्यक गुफा मौजूद हैं.
कुटुमसर गुफा की बनावट काफी खूबसूरत है. गुफा के अंदर चूना पत्थर से बनी आकृतियां हैं जिन पर प्रकाश पड़ने पर कई तरह की आकृतियां नजर आती है. कुटुमसर गुफा के अंदर चुने हुए पत्थर से बने स्टेलाइट और स्टेलेग्माइट आकृतियां पाई जाती हैं. ये किसी हीरे और मोती की तरह चमकती हुई दिखाई देती हैं.
वहीं साल भर में केवल 6 महीने ही पर्यटक इन गुफाओं का दीदार कर सकते हैं. तेज गर्मी और बारिश के मौसम में करीब 6 महीने तक इन गुफाओं को बंद कर दिया जाता है. वहीं ठंड का मौसम आते ही एक बार फिर से 1 अक्टूबर को इन गुफाओं को आम पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है.
कांगेर वैली नेशनल पार्क के संचालक गणवीर धम्मशील ने बताया कि इन गुफाओं तक पहुंचने के लिए पर्यटकों के लिए जिप्सी वाहन की सुविधा है. साथ ही गुफाओं की पूरी जानकारी दे सके इसके लिए और भी गार्ड की तैनाती की गई है. उन्होंने बताया कि बस्तर दशहरा पर्व की शुरुआत हो गई है और इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले सैलानियों पर्यटकों की दिली तमन्ना रहती है कि वह कांगेर वैली नेशनल पार्क में मौजूद भूमिगत कोटोमसर गुफा जरूर देखें.
इसकी वजह है कि दुनिया भर में इस तरह की सरंचना वाली नैसर्गिक गुफा बहुत कम है और एशिया में कुटुमसर गुफा नंबर वन पर है. इसलिए पार्क प्रबंधन ने गुफा दिखाने के लिए 23 मारुति की खुली जिप्सी की व्यवस्था की है. अब आने वाले मार्च महीने तक पर्यटक पार्क में मौजूद कुटुमसर गुफा, कैलाश गुफा, दंडक गुफा और आरण्यक गुफा की खूबसूरती का दीदार कर सकेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -