Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के गढ़ में बने 9 नए पुलिस कैंपों में शान से फहराए गए तिरंगे, देखें तस्वीरें
गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मौके पर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के कई गांवों में इस बार शान से तिरंगा लहराया. बकायदा स्थानीय ग्रामीणों ने नक्सल मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों के साथ नए कैंपों और गांवो में ध्वजारोहण किया. साथ ही राष्ट्रगान गाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, नक्सल प्रभावित सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले के ऐसे कई गांव हैं, जहां गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस का विरोध करते हुए नक्सली काला झंडा लहराते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से लगातार जवानों की नक्सलियों के गढ़ में पहुंच की वजह से अब यहां न सिर्फ जवान कैंप स्थापित कर रहे हैं, बल्कि वो यहां ग्रामीणों का भरोसा जीतते हुए अब उनके साथ राष्ट्रीय पर्व को भी धूमधाम से मना रहे हैं.
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन संभाग के ऐसे ही अंदरूनी और सुदूर ग्रामीण अंचलों में पहली बार गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस दौरान जवानों और ग्रामीणों के द्वारा शान से तिरंगा लहराया गया. स्थानीय ग्रामीणों और खासकर बच्चो में इस राष्ट्रीय पर्व को लेकर काफी खुशी देखने को मिली.
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि संभाग के अंतर्गत स्थानीय पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के द्वारा यहां के सभी नक्सल प्रभावित इलाकों में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाकर अमन, शांति और सुरक्षा लाने का प्रयास किया जा रहा है. पिछले कुछ सालों से बस्तर के नक्सलगढ़ की तस्वीर बदल रही है. इन गांवों तक विकास कार्य पहुंच रहा है.
आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सलियों की दहशत की वजह से ग्रामीण इन इलाकों में कभी स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस नहीं मना पाए. ना ही इन इलाकों में कभी ग्रामीण तिरंगा फहरा पाए, लेकिन अब इन क्षेत्रों में तैनात जवानों के सतत प्रयास से लगातार नक्सलियों के मांद में पैठ जमाने के साथ-साथ यहां नए पुलिस कैंप भी स्थापित किए जा रहे हैं. यहां के स्थानीय ग्रामीणों का भी भरोसा जीता जा रहा है.
आईजी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर पिछले छह महीनों में नक्सल प्रभावित जिले में कुल नौ नए पुलिस कैंप स्थापित किए गए हैं. इसमें बीजापुर जिले के अंतर्गत पालनार, डुमरीपालनार चिंतावागु, कावड़गांव और सुकमा जिले के अंतर्गत मुलेर, परिया, सलातोंग, मुकराजकोंडा, दुलेड और अन्य क्षेत्रों में क्षेत्र के विकास और नक्सलियों के आतंक को खत्म करने के लिए नए पुलिस कैंप खोले गए हैं.
आईजी ने बताया कि इन सभी कैम्पों और गांवो में बिना किसी भय के गणतंत्र दिवस पूरे शान से मनाते हुए जवानों और स्थानीय ग्रामीणों ने तिरंगा फहराया. बस्तर आईजी सुंदर राज ने बताया कि इन सभी नए स्थापित कैंपों में तैनात पुलिस के जवानों और पैरामीलट्री फोर्स के जवानों ने सभी ग्रामीणों की उपस्थिति में ध्वजारोहण करते हुए उन्हें गणतंत्र दिवस का महत्व और गौरव गाथा बताई.
आईजी ने बताया कि यहां मौजूद सभी लोगों को मिठाई भी बांटा गई. बस्तर में नक्सलियों का आंतक खत्म करते हुए शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए छत्तीसगढ़ की डीआरजी फोर्स, बस्तर फाइटर्स, एसटीएफ, सीएएफ, सीआरपीएफ, कोबरा, एसएसबी, आईटीबीपी और बीएसएफ के जवानों के साथ ही महिला कमांडो भी एंटी नक्सल ऑपरेशन में अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं. साथ ही नक्सलियों को उनके मांद से खदेड़ने में कामयाबी भी हासिल कर रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -