Bastar: बस्तर के इस गांव के युवकों से शादी नहीं करना चाहती युवतियां, वजह जान हो जाएंगे हैरान!
पहले से ही इस क्षेत्र के ग्रामीण युवक बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं और सड़क, बिजली और पेयजल की सुविधा से पूरी तरह से वंचित हैं. वहीं, इस समस्या के अलावा ग्रामीण युवक अपनी शादी नहीं होने से भी चिंतित हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबस्तर जिले के आखिरी छोर में बसा गांव करलाकोंटा विकास से पूरी तरह से अछूता है. इस गांव में ना ही आज तक कोई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं और ना ही कोई जनप्रतिनिधि यहां पहुंचा है, गांव तक सड़क नहीं होने के चलते कोई भी इस गांव में आना नहीं चाहता है.
सबसे बुरी स्थिति यहां के युवकों की है क्योंकि इस गांव के युवकों से कोई भी लड़की शादी नहीं करना चाहती है और कुछ युवकों की शादी भी हुई है तो उन्हें भी अपनी दुल्हनियां को झूठ बोलकर इस गांव में लाना पड़ा है.
मारडूम पंचायत के कई गांव के ग्रामीण मूलभूत सुविधा नहीं पहुंचने से कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैंय इन्हीं गांवों में से मारडूम पंचायत का आश्रित गांव करलाकोंटा है.
कुछ साल पहले यहां प्राथमिक शाला तो खुला लेकिन यहां एक भी शिक्षक नहीं हैं जिसके चलते इस गांव के बच्चे शिक्षा से वंचित हैं. गांव में बिजली भी नहीं पहुंची है.
विकास कार्य नहीं पहुंचने के चलते दूसरे गांव के ग्रामीण अपनी बेटी का विवाह इस गांव में नहीं करना चाहते हैं. गांव के युवक शिवराम ने बताया कि 1 साल पहले ही उसकी शादी हुई है और उन्होंने झूठ बोलकर शादी की थी.
शिवराम की पत्नी समलो ऐसे गांव से आई हैं जहां सड़क, बिजली, पानी और स्कूल यहां तक की आश्रम की भी सुविधा है. वहीं, जब जब वह शादी करके इस गांव में पहुंचीं तो उसे अपने ससुराल तक पहुंचने के लिए मारडूम पंचायत से एक से डेढ़ घंटे तक पहाड़ से नीचे पैदल उतरना पड़ा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -