छत्तीसगढ़ के भिलाई में मजार-दुकान पर चला बुलडोजर, कर्बला कमेटी ने मस्जिद के नाम पर किया था कब्जा
छत्तीसगढ़ के भिलाई में नगर निगम, पुलिस और जिला प्रशासन ने मिलकर अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. आज सोमवार (9 सितंबर) को सुबह पांच बजे से नगर निगम और प्रशासन की टीम जीई रोड पर स्थित मस्जिद के पास पहुंची और मजार, दुकान और शादीघर के अलावा आस-पास के अवैध अतिक्रमण पर एक्शन लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयहां लगभग 100 पुलिस कर्मचारी, 150 से ज्यादा निगम कर्मचारी, 6 से 7 जेसीबी लेकर जीईरोड पर स्थित कर्बला कमेटी के मस्जिद के पहुंचे और उसके आस-पास के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. यहां लगभग 30 से ज्यादा दुकानें तोड़ी जानी हैं. कार्रवाई अभी भी जारी है.
भिलाई नगर निगम अपर आयुक्त अशोक त्रिवेदी ने बताया लगातार कर्बला कमेटी को नोटिस दिया जा रहा था. कमेटी यहां गैर धार्मिक उपयोग की जगह व्यवसायिक उपयोग कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यह निगम की कीमती जमीन है, इसलिए कई नोटिस दिए गए, इसके बाद आखिरी बार तीन दिन का नोटिस देकर उन्हें खाली करने कहा गया. उन्होंने आवंटन की मांग की. आवंटन के लिए धार्मिक उपयोग के लिए नियमानुसार कार्रवाई विचाराधीन है.
नगर निगम अपर आयुक्त ने कहा कि कई बार शिकायत मिली कि कर्बला कमेटी की तरफ से धार्मिक आड़ में अवैध अतिक्रमण किया गया. इसी के बाद यह कार्रवाई की गई.
अतिक्रमण को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. कोर्ट ने दुर्ग कलेक्टर को 120 दिनों में फैसला लेने का समय दिया था. इसके बाद निगम आयुक्त ने तीन दिन पहले नोटिस चस्पा कर कब्जा खाली करने के लिए कहा था.
स्पेशल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी ने रायपुर भिलाई मार्ग जी ई रोड के पास कर्बला समिति को मस्जिद निर्माण के लिए 500 से 800 वर्ग फीट जमीन दी थी. इसके बाद यहां आस-पास की खाली जमीन पर कर्बला समिति ने कब्जा कर लिया. यहां मस्जिद के नाम पर 1984 में कब्जा हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -