Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bijapur Encounter: बीजापुर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ के बाद 3 महिला समेत 13 नक्सलियों के शव बरामद, सामने आईं तस्वीरें
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार (2 अप्रैल) को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 13 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने की है. मंगलवार की शाम को जवानों की टीम ने मुठभेड़ स्थल से 10 नक्सलियों का शव बरामद किया था. वहीं बुधवार की सुबह एक बार फिर मुठभेड़ स्थल पर पहुंची जवानों की टीम ने तीन और नक्सलियों का शव बरामद किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबस्तर आईजी ने बताया कि मंगलवार को जवानों और नक्सलियों के बीच करीब आठ घंटे तक मुठभेड़ चली और दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई. इसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए और जवानों ने इस मुठभेड़ में 13 नक्सलियों को मार गिराया. इनमें से तीन महिला नक्सली भी शामिल है.
आईजी ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में पीएलजीए (पीपुल्स ऑफ लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) कंपनी नंबर-2 के सदस्य और पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सक्रिय मवादियों के होने की पूरी संभावना है.
नक्सलियों के शव के साथ जवानों ने अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किया है, जिसमें एलएमजी (लाइट मशीन गन) 303 बोर की राइफल, एक 12 बोर की राइफल और भारी मात्रा में बीजीएल सेल्स, लॉन्चर हथियार और एक्सप्लोसिव के साथ ही नक्सलियों का दैनिक सामान भी बरामद किया है.
आईजी ने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र के लेन्द्रा और कोरचोली के जंगल में माओवादी संगठन के पीएलजीए कंपनी नंबर-2 के और पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी में सक्रिय नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना थी. करीब 50 की संख्या में नक्सली इस जंगल में बैठक कर रहे थे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में सीनियर माओवादी लीडर लेंगु, पापा राव और तेलंगाना, सुकमा, बीजापुर में सक्रिय कई बड़े नक्सलियों की भी मौजूदगी थी.
बकायदा नक्सलियों ने यहां अस्थाई कैम्प भी बना रखा था, यह पहली बार है कि जब जवानों की टीम लेन्द्रा और कोरचोली के इस एरिया में पहुंची. नक्सलियों को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनके सबसे सेफ जोन में जवानों की टीम पहुंचेगी. मंगलवार की सुबह शुरू हुई यह मुठभेड़ लगभग आट घंटे तक चली और नक्सलियों द्वारा जवानों पर बीजीएल भी दागे गए, लेकिन अच्छी बात यह रही कि जवानों को इस मुठभेड़ में किसी तरह से कोई नुकसान नहीं हुआ और जवानों ने नक्सलियों का डटकर सामना किया.
इस मुठभेड़ में जवानों ने 13 नक्सलियों को मार गिराया और बकायदा उनकी बॉडी भी रिकवर कर ली है. आईजी ने बताया कि जवानों की टीम मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सलियों के शवों को लेकर बीजापुर मुख्यालय पहुंच रही है. हालांकि, अभी मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मुख्यालय पहुंचने के बाद सरेंडर नक्सलियों के द्वारा मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त की जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -