In Pics: सरगुजा में गूंजा ‘अब दिल्ली दूर नहीं' का नारा, 22 सालों के बाद अंबिकापुर से नई दिल्ली की पहली ट्रेन रवाना, देखें तस्वीरें
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजावासियों की 22 साल से की जा रही मांग सावन महीने के पहले दिन पूरी हो गई है. दरअसल आज से अम्बिकापुर (Ambikapur) रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली (New Delhi) के लिए सीधे ट्रेन सेवा शुरू हो गई है. शुरुआत में ये ट्रेन साप्ताहिक चलेगी. इसके बाद जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी इसे दैनिक कर दिया जाएगा. बता दें कि, अम्बिकापुर से नई दिल्ली के लिए पिछले 22 सालों से ट्रेन चलाने के मांग की जा रही थी. इसके लिए सरगुजा की जनता, रेल संघर्ष समिति और पत्रकार सभी एकजुट होकर मांग कर रहे थे. जिनकी मांग को आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मूर्त रूप दिया. इधर अम्बिकापुर-हजरत निजामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन सेवा शुरू होने से सरगुजा में खुशी की लहर है. हर कोई यही कह रहा है कि, दिल्ली अब दूर नहीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, सरगुजा से नई दिल्ली तक ट्रेन चलाने के लिए पूर्व विधायक और रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवेश्वर सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि और कई संगठन के लोग लंबे समय से आंदोलनरत थे. कई दफा अफवाहों का दौर भी चला, जिसमें ये कहा जाता रहा कि बहुत जल्द अम्बिकापुर से नई दिल्ली के लिए ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है, जबकि ऐसा कुछ होता नहीं था.
ऐसे में सरगुजा अंचल के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग को देखते हुए सरगुजा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने रेल मंत्री के समक्ष इस मांग को रखा. जिसे आज यानी 14 जुलाई को पूरा कर दिया गया. अम्बिकापुर के रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में आज वर्चुअल माध्यम से जुड़े केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अम्बिकापुर से नई दिल्ली के लिए नई ट्रेन को हरी झंडी देकर रवाना किया.
वहीं लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने पर सांसद रेणुका सिंह ने स्टेशन पर आए लोगों से हाथ उठवाकर नरेंद्र मोदी धन्यवाद, नरेंद्र मोदी धन्यवाद, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद के नारे लगवाए.
अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुई मुख्य अतिथि सांसद रेणुका सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए सभी को नए ट्रेन के शुभारंभ पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि, सरगुजा संभाग की जनता को बहुत-बहुत बधाई. छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया. आज सावन के पहले दिन में मां महामाया की कृपा, मां कुदरगढ़ी की कृपा से सालों का सपना साकार हुआ.
वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी रेल को हरी झंडी दिखाते हुए काफी खुश दिखे. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि, ये साधारण ट्रेन नहीं है. ये ट्रेन राजधानी स्तर की ट्रेन हैं और जो कई शहरों से गुजरेगी.
अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद अतिथियों और लोगों के सामने वर्चुअल शुभारंभ के दौरान रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन में रेल मंत्री ने सबसे पहले छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अनुरूप मौजूद लोगों को “जय जोहार” कहकर नमस्कार किया. उसके बाद उन्होंने सरगुजा की सिद्ध मां महामाया को प्रणाम किया.
इसके बाद उन्होंने इस नई ट्रेन की शुरुआत के पीछे सरगुजा सांसद केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह की मेहनत को सराहा और सरगुजा वासियों को बधाई भी दी. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने अपने वर्चुअल संबोधन में ये भी कहा कि, आप सब लोग मां महामाया से कामना कीजिए कि, हमें वो इतना संबल दें कि, हम झारखंड के रास्ते सरगुजा को सीधे कलकत्ता से जोड़ सके.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -