Surguja: सरगुजा संभाग की जर्जर रोड परेशानी का सबब, विरोध में सड़क पर धान रोपेंगी महिलाएं
सरगुजा संभाग की जर्जर सड़क से हर कोई परेशान है. प्रदेश में सबसे ज्यादा खराब सड़कें सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा में हैं. अम्बिकापुर शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरगुजा की बदहाल सड़कों के मुद्दे पर अनोखे प्रदर्शन की तैयारी की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबुधवार को स्टेट हाईवे पर बनारस रोड में धान का पौधा रोपकर लोगों को हो रही परेशानी से सरकार को रूबरू कराया जाएगा. सामाजिक कार्यकर्ता जिला प्रशासन को फैसले से अवगत कराकर सड़क पर रोपा लगाने की तैयारी में जुट गए हैं. सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति चौरसिया ने बताया कि कल तेजस्वी नारी सामाजिक संगठन का बनारस रोड पर बीटीआई के पास कार्यक्रम है.
उन्होंने बताया कि खराब सड़क पर संगठन की महिलाएं धान का पौधा रोपकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेंगी. उन्होंने अम्बिकापुर की खराब सड़कों के नहीं बनने पर आने वाले समय में जगह जगह धान का पौधा रोपने की चेतावनी दी.
राज्यभर में करीब 29 हजार किलोमीटर सड़कों में लगभग 6 हजार किलोमीटर पर गड्ढे हैं. अम्बिकापुर-बिलासपुर मार्ग, अम्बिकापुर-सीतापुर मार्ग, जशपुर-झारखंड मार्ग, सरगुजा-बलरामपुर मार्ग, बनारस रोड सहित अम्बिकापुर शहर के अंदर की लगभग सभी सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है.
खराब सड़कों के मुद्दे पर विपक्षी दल बीजेपी बीच-बीच में आंदोलन कर सरकार को आईना दिखाने का प्रयास करती है. लेकिन शायद सरकार के पास सड़क का बजट नहीं है. हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से सवाल करने पर जवाब मिला था कि 'सरकार से बजट नहीं मिल रहा है.'
उन्होंने आगे बताया कि बीच में मुख्यमंत्री से बात होने के बाद फंड जारी हुआ लेकिन और राशि की आवश्यकता है. पिछले वर्षों में नगर निगम को सड़क की देखभाल के लिए पैसे मिलते थे. अब फंड में बहुत कटौती हुई है और राशि मांगने की आवश्यकता है.
सरकार के मंत्री ने बजट का रोना रोकर सफाई पेश कर दी. समस्या से सरकार के मंत्री और अधिकारी भी वाकिफ हैं. धूप में धूल और बारिश में सड़क पर तालाब की तरह पानी भर जा रहा है. सड़कों की हालत सुधारने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है.
सरकार के मंत्री और अधिकारी खराब सड़कों को ठीक करने का आश्वासन देते हैं, लेकिन कुछ दिनों बाद मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है. अब अम्बिकापुर शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरगुजा की खराब सड़कों के लिए सक्रियता दिखाई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -