एक्सप्लोरर
In Photos: जतमई घटरानी के वाटरफॉल की ऐसी खूबसूरती, यहां जाने से आप भी खुद को रोक नहीं पाएंगे!
जतमई घटारानी का वाटरफॉल गरियाबंद जिले के जतमई घटारानी जंगलों से घिरा हुआ है. जंगल के बीचो-बीच स्थित जतमई वाटरफॉल में 40 फीट की ऊंचाई से पानी नीचे पत्थरों से टकराती है.
![जतमई घटारानी का वाटरफॉल गरियाबंद जिले के जतमई घटारानी जंगलों से घिरा हुआ है. जंगल के बीचो-बीच स्थित जतमई वाटरफॉल में 40 फीट की ऊंचाई से पानी नीचे पत्थरों से टकराती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/36126569e6689ee652b380350ff3ebc11658856667_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जतमई घटरानी के वाटरफॉल की खूबसूरती
1/7
![उत्तर छत्तीसगढ़ से लेकर दक्षिण छत्तीसगढ़ में ढेर सारे वाटरफॉल हैं. इसमें तीरथगढ़ और चुत्रकोट देशभर में प्रसिद्ध है. जहां बड़ी संख्या में रोजाना पर्यटक पहुंचते है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/02388bb3b95bf480228967238729acd2355de.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उत्तर छत्तीसगढ़ से लेकर दक्षिण छत्तीसगढ़ में ढेर सारे वाटरफॉल हैं. इसमें तीरथगढ़ और चुत्रकोट देशभर में प्रसिद्ध है. जहां बड़ी संख्या में रोजाना पर्यटक पहुंचते है.
2/7
![आज मध्य छत्तीसगढ़ के एक खूबसूरत वाटरफॉल के बारे में बात करेंगे क्योंकि ये वाटरफॉल राजधानी रायपुर के पड़ोसी जिले गरियाबंद में है. हम बात कर रहे हैं जतमई घटारानी की जो पर्यटकों के लिए काफी अच्छी जगह है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/54165cd7cec6da6317ce1cdaddbc41ee5357e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज मध्य छत्तीसगढ़ के एक खूबसूरत वाटरफॉल के बारे में बात करेंगे क्योंकि ये वाटरफॉल राजधानी रायपुर के पड़ोसी जिले गरियाबंद में है. हम बात कर रहे हैं जतमई घटारानी की जो पर्यटकों के लिए काफी अच्छी जगह है.
3/7
![यह वाटरफॉल गरियाबंद जिले के जतमई घटारानी जंगलों से घिरा हुआ है. जंगल के बीचो-बीच स्थित जतमई वाटरफॉल में 40 फीट की ऊंचाई से पानी नीचे पत्थरों से टकराती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/479cb63dc24599a48ba21465abf4bc40e1ab4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह वाटरफॉल गरियाबंद जिले के जतमई घटारानी जंगलों से घिरा हुआ है. जंगल के बीचो-बीच स्थित जतमई वाटरफॉल में 40 फीट की ऊंचाई से पानी नीचे पत्थरों से टकराती है.
4/7
![इसकी कलकल की आवाज सुनने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहां पहुंचते हैं. इसकी खुबसूरती को वनों की हरियाली और बारिश ने और बढ़ा दी है. वॉटरफॉल और हरी-भरी वादियों के नजारे कुछ ऐसे हैं कि आप भी इन नजारो में खोए बगैर नही रह पाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/c99aaef6f292ca0bd1e2b2fc384fbd5ecdfe3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसकी कलकल की आवाज सुनने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहां पहुंचते हैं. इसकी खुबसूरती को वनों की हरियाली और बारिश ने और बढ़ा दी है. वॉटरफॉल और हरी-भरी वादियों के नजारे कुछ ऐसे हैं कि आप भी इन नजारो में खोए बगैर नही रह पाएंगे.
5/7
![घटारानी वाटरफॉल में नीचे एक कुंड है जहां पर्यटक नहाते हैं. कुछ पर्यटक वाटरफॉल के पानी में सीधे नहाते हैं. तेज आवाज में पानी नीचे पत्थर से ऐसे टकराती है जैसे आसमान में बादल कड़क रहे हों. इसलिए बड़ी संख्या में इस खूबसूरत वाटरफॉल का आनंद लेने लोग पहुंचे है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/9cafc7086b0b79bf06e1b02f38da659ec2174.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घटारानी वाटरफॉल में नीचे एक कुंड है जहां पर्यटक नहाते हैं. कुछ पर्यटक वाटरफॉल के पानी में सीधे नहाते हैं. तेज आवाज में पानी नीचे पत्थर से ऐसे टकराती है जैसे आसमान में बादल कड़क रहे हों. इसलिए बड़ी संख्या में इस खूबसूरत वाटरफॉल का आनंद लेने लोग पहुंचे है.
6/7
![इस वाटरफॉल के ऊपर माता का मंदिर है जहां श्रद्धालु दर्शन करते है. मंदिर से वाटरफॉल को देखना प्रकृति को नजदीक से निहारने जैसा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/2e8592fc3710ebf474af7e2099778ad83997b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस वाटरफॉल के ऊपर माता का मंदिर है जहां श्रद्धालु दर्शन करते है. मंदिर से वाटरफॉल को देखना प्रकृति को नजदीक से निहारने जैसा है.
7/7
![इस जगह की खासियत ये भी है जब तेज बारिश होती है तो ये जगह पूरी तरह से वाटरफॉल में घिर जाता है. पर्यटकों का आना-जाना भी बंद कर दिया दिया जाता है. क्योंकि वाटरफॉल का पानी अपने पूरे शबाब पर होता है. पर्यटकों के लिए घटारानी वाटरफॉल घूमने के लिए पहली पसंद है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/e22e9842b4d2573035630a794d710f6787226.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस जगह की खासियत ये भी है जब तेज बारिश होती है तो ये जगह पूरी तरह से वाटरफॉल में घिर जाता है. पर्यटकों का आना-जाना भी बंद कर दिया दिया जाता है. क्योंकि वाटरफॉल का पानी अपने पूरे शबाब पर होता है. पर्यटकों के लिए घटारानी वाटरफॉल घूमने के लिए पहली पसंद है.
Published at : 26 Jul 2022 11:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)