एक्सप्लोरर
IN Pics: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के फाइनल का CM ने किया आगाज, क्लस्टर और ब्लॉक स्तर के खिलाड़ी को भी मिलेगा इनाम
Chhattisgarhi Olympics: सीएम बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर साल छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन सितम्बर-अक्टूबर महीने में किया जाएगा.
![Chhattisgarhi Olympics: सीएम बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर साल छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन सितम्बर-अक्टूबर महीने में किया जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/952207317971aa3e72109833087377f01673195463909561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के फाइनल का आगाज किया, फोटो-रवि मिरी)
1/5
![छत्तीसगढ़िया ओलंपिक यानी राज्य के देशी खेल का महाकुंभ अब अंतिम चरण में है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आगाज कर दिया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने न केवल फाइनल के विजेता बल्कि क्लस्टर, ब्लॉक, जिला, संभाग और राज्य स्तर की स्पर्धाओं में प्रथम तीन विजेताओं को नगद पुरस्कार देने की बात कही. साथ ही कहा कि अगले साल भी छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/05623b585523173703a04df8af61f43732329.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक यानी राज्य के देशी खेल का महाकुंभ अब अंतिम चरण में है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आगाज कर दिया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने न केवल फाइनल के विजेता बल्कि क्लस्टर, ब्लॉक, जिला, संभाग और राज्य स्तर की स्पर्धाओं में प्रथम तीन विजेताओं को नगद पुरस्कार देने की बात कही. साथ ही कहा कि अगले साल भी छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन होगा.
2/5
![दरअसल ग्राम पंचायत से शुरू हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक अब राज्य स्तर पर पहुंच गया है. प्रदेशभर से संभाग स्तरीय मैच जीतने के बाद खिलाड़ी फाइनल के लिए रायपुर पहुंचे हैं. 10 जनवरी तक सभी खेल के फाइनल विजेता मिल जाएंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को रायपुर के इंडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज कर दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर साल छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन सितम्बर-अक्टूबर महीने में किया जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/2f3919ff7618abc08f2ef304ba7f3456eb703.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल ग्राम पंचायत से शुरू हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक अब राज्य स्तर पर पहुंच गया है. प्रदेशभर से संभाग स्तरीय मैच जीतने के बाद खिलाड़ी फाइनल के लिए रायपुर पहुंचे हैं. 10 जनवरी तक सभी खेल के फाइनल विजेता मिल जाएंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को रायपुर के इंडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज कर दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर साल छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन सितम्बर-अक्टूबर महीने में किया जाएगा.
3/5
![महिलाओं को ससुराल आने के बाद खेलने का मौका नहीं मिलता था. अब छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत से सबको खेलने का मौका मिला है. इसका उत्साह देखिए राज्य स्तरीय स्पर्धा में सबसे छोटी 06 वर्ष की बालिका फुगड़ी में और 65 वर्षीय बुजुर्ग गेंड़ी दौड़ में खेल रहे हैं. खेल और युवा कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले ने बताया कि इस राज्य स्तरीय आयोजन में प्रदेश के सभी जिलों के लगभग 1900 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं. ये स्पर्धाएं 10 जनवरी 2023 तक चलेगी. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में ग्रामीण क्षेत्रों के 25 लाख से ज्यादा भागीदारी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/32bca5fe6a14b150841c25cceac17e4cbb579.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महिलाओं को ससुराल आने के बाद खेलने का मौका नहीं मिलता था. अब छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत से सबको खेलने का मौका मिला है. इसका उत्साह देखिए राज्य स्तरीय स्पर्धा में सबसे छोटी 06 वर्ष की बालिका फुगड़ी में और 65 वर्षीय बुजुर्ग गेंड़ी दौड़ में खेल रहे हैं. खेल और युवा कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले ने बताया कि इस राज्य स्तरीय आयोजन में प्रदेश के सभी जिलों के लगभग 1900 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं. ये स्पर्धाएं 10 जनवरी 2023 तक चलेगी. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में ग्रामीण क्षेत्रों के 25 लाख से ज्यादा भागीदारी है.
4/5
![साथ ही नगरीय क्षेत्रों में एक लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की भागीदारी रही. इंडोर और आउटडोर खेलों को अलग-अलग जगह आयोजित किया जा रहा है. अधिकारी रेणु पिल्ले ने बताया कि बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में फुगड़ी, बिल्लस, भंवरा, बाटी और कबड्डी खेल आयोजित किया जाएगा. छत्रपति शिवाजी महाराज आउटडोर स्टेडियम में संखली, रस्साकशी, लंगडी, पिट्ठुल, गेंडी दौड़ का आयोजन होगा. माधव राव सप्रे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में खो-खो और गिल्ली डंडा और स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में लंबी कूद और 100 मीटर दौड़ खेलों की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जा रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/c852834d46cfbea38632b21567e8199e899a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साथ ही नगरीय क्षेत्रों में एक लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की भागीदारी रही. इंडोर और आउटडोर खेलों को अलग-अलग जगह आयोजित किया जा रहा है. अधिकारी रेणु पिल्ले ने बताया कि बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में फुगड़ी, बिल्लस, भंवरा, बाटी और कबड्डी खेल आयोजित किया जाएगा. छत्रपति शिवाजी महाराज आउटडोर स्टेडियम में संखली, रस्साकशी, लंगडी, पिट्ठुल, गेंडी दौड़ का आयोजन होगा. माधव राव सप्रे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में खो-खो और गिल्ली डंडा और स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में लंबी कूद और 100 मीटर दौड़ खेलों की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जा रही है.
5/5
![गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए के छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया है. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 14 खेलों को शामिल किया गया है. इसके तहत दलीय खेल में गिल्ली डंडा, पिट्टुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा) को शामिला किया गया है. एकल खेल में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मी. दौड़ तथा लंबी कूद की प्रतिस्पर्धाएं शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/70735532d661d38032417d4b72fcf6c9e168c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए के छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया है. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 14 खेलों को शामिल किया गया है. इसके तहत दलीय खेल में गिल्ली डंडा, पिट्टुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा) को शामिला किया गया है. एकल खेल में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मी. दौड़ तथा लंबी कूद की प्रतिस्पर्धाएं शामिल हैं.
Published at : 09 Jan 2023 12:09 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)