Chhattisgarh: करोड़पति विधायकों की लिस्ट में टॉप पर कौन? BJP की इस नेता का नाम
भावना बोहरा- बीजेपी विधायक करोड़पति विधायकों की सूची में टॉप पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 33.86 करोड़ रुपये बताई गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभावना बोहरा पंडरिया सीट से विधायक निर्वाचित हुई हैं. वह फस्ट टाइमर विधायक हैं. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी को हराया है.
भावना बोहरा ने कांग्रेस के नीलू चंद्रवंशी को मात दी है. भावना बोहरा को चुनाव 120847 वोट मिले हैं. जबकि नीलू चंद्रंशी को 94449 वोट मिले हैं.
भूपेश बघेल- करोड़पति की सूची में दूसरे स्थान पर पूर्व सीएम भूपेश बघले हैं. उनकी घोषित संपत्ति 33.38 करोड़ रुपये हैं. वह पाटन से विधायक निर्वाचित हुए हैं.
अमर अग्रवाल- तीसरे स्थान पर बीजेपी के विधायक अमर अग्रवाल हैं. जो कि बिलासपुर सीट से निर्वाचित हुए हैं. अमर अग्रवाल की कुल संपत्ति 27 करोड़ से अधिक बताई गई है.
गोमती साय- पत्थलगांव सीट से बीजेपी की नवनिर्वाचित विधायक गोमती साय उन नवनिर्वाचित विधायकों में जिनकी संपत्ति सबसे कम है. गोमती साय ने चुनावी हलफनामे में 15.47 लाख की संपत्ति बताई है.
बीजेपी नेता रामकुमार टोप्पो भी सबसे कम संपत्ति वाले विधायकों में हैं. पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो सीतापुर से विधायक चुने गए हैं. उनकी कुल संपत्ति 13.12 लाख रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -