IN Pics: विष्णु देव साय के सीएम चुने जाने पर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में दिखा जश्न का माहौल, आतिशबाजी कर मनाई खुशी
छत्तीसगढ़ में पहली बार आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर बस्तर में आदिवासी समुदाय में खुशी का माहौल देखने के मिल रहा है, आदिवासी नेता विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री बनाए गए हैं और इसको लेकर बस्तर के आदिवासियों में खासा उत्साह है,भारतीय जनता पार्टी के अलग-अलग जिला मुख्यालयो में इसको लेकर घोषणा के बाद से ही जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है, पार्टी के आदिवासी नेताओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ को इस बार डबल इंजन की सरकार मिली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसका सीधा फायदा राज्य के विकास को गति देने में मिलेगा ,आदिवासी क्षेत्र में विकास से जुड़े जिन मुद्दों को लेकर परेशानी है और स्थानीय जनता के मांग के अनुरूप काम करने में भी जनता को सुविधा मिलेगी, जगदलपुर बीजेपी कार्यालय में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नई सरकार के गठन का जश्न एक दूसरे को मिठाई खिलाकर, आतिशबाजी कर और ढोलबाजों के साथ मनाया.
बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में बीजेपी जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने कहा कि प्रदेश में पहली बार आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर समूचे बस्तर संभाग में आदिवासी समुदाय में खुशी का माहौल है ,जिस तरह से अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार छत्तीसगढ़ में आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.
ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाकर पूरे आदिवासियों का सम्मान किया है, जिसको लेकर सभी आदिवासी समाज के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद किया है,इसके अलावा बीजेपी के सभी वरिष्ठ आदिवासी नेताओं ने विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए ढोल नगाड़ों पर जमकर थिरके.
वहीं प्रदेश महामंत्री श्रीनिवास राव मद्दी ने कहा कि नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे.... इसके अलावा सर्व आदिवासी समाज के उपाध्यक्ष और बीजेपी के पूर्व विधायक राजाराम तोड़ेम ने भी विष्णुदेव साय को सीएम बनाए जाने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का धन्यवाद किया है,
राजाराम तोड़ेम ने कहा कि लंबे समय से आदिवासी समाज की मांग रही की बीजेपी के सरकार में आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री बनाया जाए, ऐसे में इस मांग का सम्मान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने पहली बार छत्तीसगढ़ में एक आदिवासी नेता को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया है, जिसको लेकर आदिवासी समाज के सभी वर्गों में काफी खुशी का माहौल है, निश्चित तौर पर विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर और सरगुजा के साथ-साथ पूरे प्रदेश का विकास होगा.
इधर प्रदेश के नए सीएम विष्णुदेव साय बनने के बाद से ही छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के बीजेपी कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने जमकर जश्न मनाया, ढोल नगाड़ों में सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी थिरकते हुए नजर आए और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -