Sukma News: मुख्यमंत्री ने नक्सलगढ़ के लोगों की इस मांग को किया पूरा, स्वागत में मिला पारंपरिक उपहार
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 90 विधानसभा में भेंट मुलाकात अभियान की अपने दूसरे चरण की शुरुआत कर दी है. बुधवार को मुख्यमंत्री ने सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा के दो अलग-अलग ब्लॉक का दौरा किया और यहां पर जन चौपाल लगाया. मुख्यमंत्री के आगमन पर उन्हें छिंद के पत्तों से बनी परंपरागत गुलदस्ता भेंट किया गया जिसे लेकर मुख्यमंत्री काफी खुश नजर आए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्यमंत्री ने सबसे पहले कोंटा में बने राम लिंगेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद जन चौपाल में मुख्यमंत्री ने सुकमा जिले के निवासियों को सौगात देते हुए बड़ी घोषणाएं की. साथ ही सरकारी अस्पताल का निरीक्षण भी किया. मुख्यमंत्री ने कोंटा विधानसभा में जन चौपाल के दौरान उप तहसील जगरगुंडा को तहसील बनाने की घोषणा की. इसके साथ ही उप तहसील दोरनापाल को पूर्व तहसील का दर्जा देने की घोषणा की.
इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोंटा ब्लॉक के बंडागांव, जगरगुंडा में बार-बार हो रहे ब्लैक आउट से निजात दिलाने विद्युत सब स्टेशन और कोंटा में 30 बिस्तर अस्पताल को 50 बिस्तर करने की भी घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के बॉर्डर पर छत्तीसगढ़ द्वार निर्माण करने की भी बात कही.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोंटा विधानसभा के नगर पंचायत परिसर में आम जनता से भेंट-मुलाकात कर शासकीय योजनाओं के संबंध में जानकारी ली और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. इस मौके पर उन्होंने आम जनता और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर कोंटा जिले के दो उप तहसील जगरगुंडा और दोरनापाल को तहसील बनाए जाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री की इस घोषणा से ग्रामीण काफी खुश नजर आए.
जिसके बाद मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंटा का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली और स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आए एक बुजुर्ग मरीज मुचाकी बुधरा के पास बेंच पर बैठकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. उन्होंने बताया कि बीते एक सप्ताह से बुखार आ रहा है, इलाज के लिए वह आज अस्पताल पहुंचे हैं.
मुख्यमंत्री ने उन्हें अस्पताल में अपना इलाज कराने की समझाइश दी. मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कोंटा क्षेत्र के 291 हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता प्रमाण पत्र वितरित किया. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने सुकमा के छिंदगढ़ में जन चौपाल लगाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -