Dantewada Fagun Mela: छत्तीसगढ़ के इस जिले में विश्व प्रसिद्ध फागुन मेला की हुई शुरुआत, देखें तस्वीरें
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मां दंतेश्वरी का आखेट नवरात्रि के नाम से चर्चित फागुन मेला विश्व प्रसिद्ध है. ये मेला अपनी अद्भुत रस्मों के साथ दस दिनों तक चलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फागुन मेले में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा के साथ नौ दिन तक माता की पालकी निकाली जाती है. फागुन मेला में निभाई जाने वाली रस्में केवल दंतेवाड़ा में ही देखने को मिलती है.
इस साल भी पर्व में निभाई जाने वाले अद्भुत रस्मों की शुरुआत भी हो चुकी हैं. खास बात यह है कि इस मेले में 700 से ज्यादा गांव के देवी देवता शामिल होते हैं.
यहां के पुजारियों का कहना है कि दंतेवाड़ा में शंकनी डंकनी नदियों के संगम स्थल पर विराजित मा दंतेश्वरी देवी का प्रसिद्ध ऐतिहासिक और पुरातात्विक प्राचीन शक्तिपीठ है.
फागुन मेले की शुरुआत बसंत पंचमी के दिन मंदिर के परिसर में त्रिशूल स्तंभ गाड़कर और माईजी के छत पर आम बौर चढ़ाकर की जाती है.
फागुन मास के अंतिम 10 दिनों में आयोजित होने वाले इस मेले में आदिवासी समाज के पारंपरिक देव भक्ति, आदिवासी संस्कृति, लोक नृत्य का यह उत्सव अपने चरम पर होता है.
मेंडका डोबरा मैदान में मां दंतेश्वरी की कलश स्थापना के साथ इस उत्सव का शुभारंभ होता है. 10वें दिन देवी की सति की याद में होलिका दहन होता है और फिर होली के दूसरे दिन लोग एक दूसरे पर मिट्टी फेंककर एक तरह की होली मनाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -