In Pics: छत्तीसगढ़ की चंद्रकला ने 15 साल की उम्र में 8 घंटे तक लगातार की स्विमिंग, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पुरई गांव में एक 15 साल की बच्ची ने तैराकी के क्षेत्र में एक विश्व कीर्तिमान रच दिया है. लगातर 8 घंटे तक पानी में तैरकर उसने नया रिकॉर्ड बनाया है. बच्ची का नाम अब वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुबह 5 बजे वह तालाब में तैरने उतरी और 1 बजे तक लगातार तैरते रही. इस दौरान गांव के लोग इस कीर्तिमान की साक्षी बने ही साथ गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड के तीन सदस्यीय अधिकारी भी पूरे समय मौजूद रहे.
रिकॉर्ड बनाने के बाद जैसे ही चंद्रकला तालाब से बाहर निकली सभी ने तालियों के साथ उसका स्वागत किया. इसके बाद डॉक्टरों की टीम के द्वारा उसका सबसे पहले मेडिकल परीक्षण किया गया.
मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात में इसकी घोषणा भी कर दी है. जल्द ही बजट पास करवा कर यहां सुविधाओ का विस्तार किया जायेगा. ताकि खिलाड़ियों को रुकने की भोजन की और बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था खिलाड़ियों को मिल पाए.
चंद्रलेखा का यह रिकॉर्ड अब बुक में दर्ज किया जायेगा. ताकि जब भी दुनिया में कोई भी स्विमिंग का रिकॉर्ड सर्च करेगा तो चंद्रलेखा का नाम सबसे ऊपर दिखाई देगा.
दुर्ग का पुरई गांव खेल और बेहतर खिलाड़ियों की वजह से कई बार प्रकाश में आ चुका है. खो - खो कबड्डी और तैराकी के साथ अन्य खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दुर्ग का नाम रौशन किया है. लेकिन चंद्रकला के द्वारा इस अनूठे रिकॉर्ड के कारण अब विश्व स्तर पर पुरई गांव का नाम अंकित हो गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -