एक्सप्लोरर
Chhattisgarh Elections 2023: शादी से पहले दूल्हे ने की वोटिंग, 101 साल के बुजुर्ग भी पहुंचे मतदान केंद्र, देखें तस्वीरें
Chhattisgarh Elections Photo: छत्तीसगढ़ में मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया. कोई शादी के जोड़े दिखा तो कोई व्हीलचेयर पर आया. यहां तक कि 100 साल पार बुजुर्गों ने भी मताधिकार का इस्तेमाल किया.

( सरदार अमृत सिंह शादी के जोड़े में मतदान करने पहुंचे)
1/8

राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव में 100 साल से अधिक उम्र के वयोवृद्ध व्यक्ति ने भी मतदान दिया. 101 वर्षीय उमेदी निषाद ने भी लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लिया और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
2/8

मतदान केंद्रों तक जरूरतमंदों को व्हीलचेयर की भी सुविधा दी गई. नारायणपुर के भानपुरी में पूरन लाल साहू नाम के व्यक्ति को मतदाता मित्र ने व्हीलचेयर की मदद दी.
3/8

कांकेर जिले के कोड़ेजुंगा में तीन पीढ़ी एक साथ मतदान करने के लिए पहुंची.
4/8

कांकेर जिले के नंदनमारार और तरसगांव में बुजुर्गों को व्हीलचेयर की सुविधा दी गई. इन बुजुर्गों में मतदान का खासा उत्साह नजर आया और ये सेल्फी जोन में फोटो खिंचवाते भी नजर आए.
5/8

कांकेर जिले के विशेष रेनबो मॉडल मतदान केंद्र में थर्ड जेंडर मतदाताओं ने वोट डाला. विशेष रेनबो मॉडल मतदान केंद्र में सुरक्षाकर्मी भी थर्ड जेंडर हैं.
6/8

101 वर्ष की वयोवृद्ध महिला उजारो तेता भी मतदान करने पहुंची. उन्होंने निर्वाचन आय़ोग की तरफ से पौधा तोहफे में दिया गया.
7/8

बीजापुर में इको फ्रेंडली मतदान केंद्र बनाए थे. मतदान के बाद लोद सेल्फी प्वाइंट में जाकर फोटो लेते देखे गए.
8/8

राजनंदगांव में सरदार अमृत सिंह ने शादी के जोड़े में दुल्हा बनकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ मताधिकार का उपयोग किया.
Published at : 07 Nov 2023 06:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion