Chhattisgarh New CM: छत्तीसगढ़ में CM की रेस में कौन कौन? दावेदारों में इस महिला नेता भी नाम
सीएम फेस की दौड़ में रमन सिंह का नाम सबसे आगे माना जा रहा है. वह छत्तीसगढ़ के तीन बार सीएम रह चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी इस रेस में शामिल हैं. वहीं, पार्टी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए अरुण साव ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व जैसे ही सुपरवाइजर नियुक्त करेगा, विधायकों की बैठक आयोजित की जाएगी और सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय भी उन पांच नेताओं में शामिल हैं जिन्हें सीएम की दौड़ में माना जा रहा है. बीजेपी की जीत के बाद कहा कि यह मोदी की गारंटी है जिस पर प्रदेश की जनता ने भरोसा और विश्वास जताया है.
उधर, बीजेपी के महासचिव के ओपी चौधरी के नाम पर भी चर्चा चल रही है. इस बीच उन्होंने ट्वीट किया है कि 'कृपया मेरे बारे में किसी प्रकार की गलत अफवाह ना फैलाएं, सभी से विनम्र अनुरोध है.''
केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को बीजेपी भरतपुर-सोनहत सीट से टिकट दिया और पार्टी की उम्मीद पर खरे उतरते हुए वह चुनाव जीत भी गईं. उन्होंने जीत के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, ''भाजपा की प्रचंड जीत पर पार्टी नेतृत्व, कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों का कोटिशः आभार.''
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में पांच साल के बाद सत्ता में वापसी की है. बीजेपी ने यहां 54 सीटों पर चुनाव जीता है और कांग्रेस के हाथ से सत्ता छीन ली है.
उधर, पांच साल बाद सत्ता में वापसी कर रही बीजेपी अपनी जीत से उत्साहित है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -