Chhattisgarh Exit Poll 2024: छत्तीसगढ़ में कांटे की होगी टक्कर या BJP मारेगी बाजी? एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल ने चौंकाया
छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिलती दिख रही है. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने दो सीटें बस्तर और कोरबा जीती थी. कांग्रेस ने कोरबा में प्रत्याशी रिपीट किया, लेकिन बस्तर पर कवासी लखमा पर भरोसा जताया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसर्वे में बीजेपी को दस से 12 सीटें मिल रही हैं. बीजेपी ने 2019 के चुनाव में 9 सीटें जीती थीं.
छत्तीसगढ़ की हॉट सीट में राजनांदगांव, कोरबा, रायपुर, महासमुंद और दुर्ग है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस ने इस बार लोकसभा चुनाव में उतारा है और वह राजनांदगांव से प्रत्याशी थे.
बीते 35 वर्षों से बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल को पार्टी ने लोकसभा का टिकट दिया है. उनका मुकाबला कांग्रेस के विकास उपाध्याय से है.
छत्तीसगढ़ बीजेपी की कद्दावर नेता सरोज पांडेय कोरबा सीट से कांग्रेस की निवर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत को टक्कर दे रही हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी ने ज्योतिनंद दुबे को यहां से टिकट दिया था.
छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को भी टिकट दिया है. वह 2023 के विधानसभा चुनाव में दुर्ग से चुनाव हार गए थे. उन्हें कांग्रेस ने महासमुंद से टिकट दिया है.
बीजेपी सांसद विजय बघेल एकबार फिर अपनी सीट दुर्ग से चुनाव लड़ रहे हैं. 2023 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें भूपेश बघेल के सामने उतारा था लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -