Hareli Tihar 2022: जानिए क्या है छतीसगढ़ का हरेली त्योहार, जिसमें होती है खेती के औजारों की पूजा
Hareli festival 2022: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आज यानि गुरुवार को सावन अमावस्या के दिन हरेली त्योहार (Hareli festival) धूमधाम से मनाया जा रहा है. छतीसगढ़ का ये पारंपरिक त्योहार किसानों के लिए काफी खास होता है. इस दिन पर वो हल और कृषि औजारों की पूजा करने के साथ बैलों की जोड़ी का सम्मान करते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का भोग अर्पित करते हैं......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि हरियाली अमावस्या के दो दिन बाद सावन की तीज का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन सभी सुहागिनें सज-धज के शिव-पार्वती की पूजा करती हैं और व्रत भी रखती हैं. बता दें कि इसे छोटी तीज भी कहा जाता है.
इसके अलावा हरेली त्योहार के पांच दिन बाद नागपंचमी का पर्व भी आता है. इस दिन नागदेवता की पूजा की जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -