In Pics: हसदेव जंगल को बचाने के लिए शेर, भालू और हिरण ने किया प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में हसदेव जंगल को बचाने के लिए बालोद जिले के पर्यावरण प्रेमियों का अनूठा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोयला खनन के लिए हसदेव जंगल की कटाई की योजना तैयार की गई है. जिसके चलते हजारों पेड़ काट दिए जाएंगे. जिसका विरोध एक तरफ जहां आदिवासी कर रहे हैं तो वहीं पर्यावरण प्रेमी भी हसदेव जंगल को बचाने के लिए आगे आए हैं.
बालोद जिले के दल्ली राजहरा निवासी वीरेंद्र सिंह को ग्रीन कमांडो के नाम से जाना जाता है. वीरेंद्र ने पर्यावरण प्रेमियों के साथ जंगल में वन्य प्राणियों की वेशभूषा पहनकर विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के दौरान हसदेव जंगल को बचाने अपील की गई है.
छत्तीसगढ़ के बालोद में हसदेव के जंगल को बचाने के लिए प्रकृति प्रेमियों ने अलग तरह का प्रदर्शन किया है. प्रकृति प्रेमियों ने वन्य प्राणियों का रूप धारण करके जंगल को बचाने का प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारी शेर, भालू और हिरण की पोशाक पहनकर हसदेव के जंगल को बचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. इनका कहना है कि, जंगल में वन्य प्राणी रहते हैं. जंगल अगर काट दिए जाएंगे तो वन्य प्राणी बेघर हो जाएंगे.
बालोद में ग्रीन कमांडो के नाम से मशहूर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वन्य प्राणियों की वेशभूषा पहनकर इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि हमें कोयला नहीं चाहिए. हमें जंगल चाहिए पेड़ पौधे चाहिए.
वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जंगल रहेगा तो शुद्ध हवा के साथ पानी भी मिलेगा. अगर जंगल नहीं रहेगा तो वन्य प्राणी बेघर हो जाएंगे. जंगल को बचाने के लिए प्रदर्शन किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -