Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रायपुर में वोटिंग को लेकर दिखा उत्साह, 23 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
छत्तीसगढ़ में भी तीसरे चरण का मतदान जारी है. कुल 7 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया सुबह 7:00 से शुरू हुई और सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं. राजधानी रायपुर में मौसम में आए बदलाव की वजह से तेज धूप और भीषण गर्मी से मतदाताओं को राहत मिली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम में बदलाव की वजह से सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने पहुंच रहे हैं. निर्वाचन आयोग ने गर्मी के मौसम को देखते हुए पहले से ही सभी मतदान केंद्रों में व्यवस्था दुरुस्त कर रखी है. खासकर रायपुर में युवा मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ के जिन 7 सीटों पर आज मतदान हो रहा है उसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर चांपा, रायगढ़ और सरगुजा लोकसभा सीट शामिल है.
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज छत्तीसगढ़ के बाकी बचे सभी 7 सीटों पर सुबह ही मतदान शुरू हो चुका है. मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया है. रायपुर लोकसभा सीट की बात की जाए तो यहां कुल 38 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस से प्रत्याशी विकास उपाध्याय के बीच कांटे की टक्कर है.
इन दोनों ही प्रत्याशियों ने चुनावी प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और दोनों ही प्रत्याशी अपने-अपने जीत का दावा कर रहे हैं. मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ में पहले और दूसरे चरण के बाद तीसरे चरण में मतदान फीसदी बढ़ सकता है.
राजधानी रायपुर में बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के अलावा महामहिम राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह , मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले और अन्य VIP वोटर्स ने मतदान किया. मतदान को लेकर युवाओं में कापी जोशखरोश देखने को मिला.
रायपुर लोकसभा सीट पर कुल 23 लाख 75 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिसमें 11 लाख 86 हजार पुरुष और 11 लाख 88 हजार महिला मतदाता शामिल हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गौरव सिंह ने कहा कि तीसरे चरण के मतदान में भी मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी जागरूकता दिखाई दे रही है. वहीं आज मौसम खुशगवार होने से सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता अपने मत का प्रयोग करने केंद्रों तक पहुंच रहे हैं.
उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में 2024 के लोकसभा चुनाव में मतदान फीसदी बढ़ सकता है. पुलिस प्रशासन ने भी सभी मतदान केंद्रों से लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं. हालांकि अब तक कहीं भी ईवीएम मशीन में गड़बड़ी या मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी का मामला सामने नहीं आया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -