Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सरगुजा SP ने VIP कल्चर से परे आमलोगों के साथ डाला वोट, लोगों में उनकी सादगी के हो रहे चर्चा
छत्तीसगढ़ में आज 7 मई को 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. मतदान को लेकर मतदाताओं ने अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस दौरान जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया और लोकतंत्र के महापर्व में अपने वोट की आहुति देकर सभी को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया. इसमें सबसे दिलचस्प तस्वीर एसपी विजय अग्रवाल के मतदान देने की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसरगुजा लोकसभा सीट के लिए आज यानी मंगलवार को सरगुजा जिले के तीन जिलों में मतदान शुरू है. लोकतंत्र के इस पर्व पर बड़े बुजुर्ग, महिला, युवा सब अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर नजर आ रहे हैं. इसी बीच इस बीच सरगुजा जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर विलास भोस्कर ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया.
सरगुजा के जिला कलेक्टर विलास भोस्कर ने अपनी पत्नी प्रीति भोस्कर के साथ शासकीय मल्टीपरजप स्कूल स्थित मतदान केन्द्र में वोट डाला. इस दौरान वहां बने सेल्फी जोन में कलेक्टर ने पत्नी प्रीति भोस्कर के साथ सेल्फी भी ली और सभी मतदाताओं से घरों से निकलकर वोट करने की अपील की.
कलेक्टर विलास भोस्कर के साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी अपने मताधिकार का उपयोग करने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच मतदान केन्द्र पहुंचे. अपर कलेक्टर एएस ध्रुव ने मतदान करने के बाद सेल्फी जोन में सेल्फी ली. इस मौके पर उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की.
इसके अलावा डिप्टी कलेक्टर नीरज कौशिक ने भी मतदान किया और अम्बिकापुर तहसीलदार उमेश सिंह बाज ने भी मतदान कर नीली स्याही दिखाकर लोगों से मतदान की अपील की. सरगुजा जिले के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने भी आज अपने मताधिकार का उपयोग किया.
सरगुजा जिले पुलिस अधीक्षक का लाइन में लगकर मतदान करना उन अधिकारी और वीआईपी कल्चर का पालन करने वालों के लिए एक सीख थी. पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल आज मंगलवार की सुबह जिला उद्योग कार्यालय स्थित अपने मतदान केन्द्र पहुंचे.
मतदान केंद्र पर लगी लाइन को देखते हुए पहले पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल आम लोगों के साथ लाईन में लगकर मतदान कक्ष का रास्ता तय किया. उसके बाद मतदान कक्ष में पहुंच कर नियम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इधर ऐसा देखकर अन्य मतदाताओं के बीच एसपी साहब की सादगी को लेकर जमकर चर्चा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -