एक्सप्लोरर
Bastar Lok Sabha Chunav: बस्तर में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में दिखा उत्साह, दिग्गजों ने भी डाला वोट
Bastar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बस्तर सीट पर छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

बस्तर लोकसभा चुनाव 2024
1/8

बस्तर से कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा ने सुकमा जिले में स्थित अपने गृह ग्राम नागरास के प्राथमिक शाला में मतदान किया. इसके अलावा प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप ने भानपुरी इलाके के फरसागुड़ा के प्राथमिक शाला में मतदान किया. बस्तर के निर्वाचन अधिकारी और बस्तर के आईजी, कमिश्नर समेत पुलिस अधीक्षक और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने जगदलपुर के पंच चौक के प्राथमिक शाला में बनाये गए आदर्श मतदान केंद्र पर अपने परिवार समेत मतदान करने पहुंचे.
2/8

हालांकि मतदान फीसदी और बढ़ सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार मतदान का फीसदी जरुर बढ़ेगा. जिन इलाकों में पहले नक्सलियों का भय था उन इलाकों के भी मतदाता इस चुनाव में बढ़-चढ़कर कर मतदान किया है. ऐसे में चुनाव आयोग ने उम्मीद जताई है कि बस्तर लोकसभा सीट पर चुनाव फीसदी काफी अच्छा रहेगा. इस चुनाव में दुर्भाग्यवश सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया जबकि एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया.
3/8

इधर 40 डिग्री के तापमान में बस्तर के ग्रामीण और शहरी मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. सुबह 6 बजे से ही ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर ग्रामीण लंबी कतार में लगकर अपने समय का इंतजार करते दिखाई पड़े. शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान को लेकर काफी अच्छा रुझान आया है और ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर मतदान किया है. सुकमा जिले के पूर्वर्ती गांव में नक्सलियों के दहशत की वजह से इस गांव का एक भी मतदाता वोट करने मतदान केंद्र नहीं पहुंचा.
4/8

बताया जा रहा है कि पूवर्ति गांव से सिलगेर मतदान केंद्र काफी दूर है और यहां तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों के पास कोई साधन भी नहीं है. वहीं पूर्वर्ती गांव खूंखार नक्सली हिड़मा का गृह ग्राम होने की वजह से यहां के ग्रामीणों में चुनाव को लेकर भय का माहौल बना हुआ था. इस वजह से बस्तर लोकसभा सीट पर केवल पूर्वर्ती गांव में ही एक भी मतदाता मतदान करने सिलगेर मतदान केंद्र तक नहीं पहुंचा. लोकतंत्र के पर्व पर 60 हजार के करीब जवानों की सुरक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया.
5/8

पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा छत्तीसगढ़ की स्पेशल फोर्स ने अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों को छावनी में तब्दील कर दिया था. चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए जाने से इस बार चुनाव में नक्सली किसी भी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे पाए. बीजापुर जिले में ही दो अलग-अलग घटनाओं में सीआरपीएफ के एक जवान शहीद हो गए, जबकि एक जवान बुरी तरह से घायल हो गए. बीजापुर के उसुर थाना के गलगम में एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई के दौरान दुर्घटनावश यूबीजीएल सेल के विस्फोट हो जाने से सीआरपीएफ 196वीं बटालियन के आरक्षक देवेंद्र कुमार सेठिया शहीद हो गए.
6/8

दरअसल, यूबीजीएल ब्लास्ट होने से जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज लेकर जाने के दौरान मौत हो गई. दूसरी घटना बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के चिहका क्षेत्र में हुई, जहां एरिया डोमिनेशन पर निकले सीआरपीएफ 62वीं बटालियन के जवान मनु एचसी का पैर नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गया. जिससे जबरदस्त ब्लास्ट हुआ और जवान के हाथ और पैर में काफी गंभीर चोट आई. घायल जवान का इलाज जारी है. फिलहाल घायल जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
7/8

इधर जगदलपुर शहर के साथ-साथ बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग जिलों में सुबह से ही वीआईपी मतदाता अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. जिसमें मुख्य रुप से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने शांति नगर में स्थित प्राथमिक शाला में बने मतदान केंद्र पर वोट डाला. इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने गृह ग्राम गाढ़ीया ग्राम के प्राथमिक शाला में मतदान किया. इसके अलावा बीजेपी के प्रत्याशी महेश कश्यप ने जगदलपुर शहर से लगे ग्राम कलचा के प्राथमिक शाला में बनाए गए मतदान केंद्र में अपने परिवार समेत मतदान किया.
8/8

बस्तर लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक कई सीटों पर 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. बस्तर के कोंडागांव में 72.01 फीसदी मतदान हुआ. इसके अलावा नारायणपुर में 62.28, बस्तर में 72.81, जगदलपुर- 65.04, चित्रकोट- 73.49, दंतेवाड़ा- 67.02, बीजापुर-41.62, कोंटा- 51.19 फीसदी मतदान हुआ.
Published at : 19 Apr 2024 10:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion