Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के इस गांव में महिलाओं को दिया गया सम्मान, घरों के बाहर लगी महिलाओं के नाम की नेम प्लेट
Durg News: देश में बेटियों को पढ़ाने और महिलाओं को आगे बढ़ाने कई योजनाएं बनाई गई है. इस मुहिम में छत्तीसगढ़ का दुर्ग जिला भी कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा हैं. इसी कड़ी में दुर्ग ज़िले के पतोरा गांव की महिलाओं ने एक अनोखा कारनामा कर दिखाया है. जिसके बाद पूरे प्रदेश में इस गांव की महिलाओं की तारीफ की जा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल दुर्ग ज़िले के एक गांव की महिलाओं ने ऐसा काम कर दिखाया है. जिसकी चर्चा आज छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पूरे देश में हो रही है. दुर्ग जिले के पतोरा गांव की पहचान अब बेटियों और महिलाओं के नाम से होती है.
यहां पर घरों के सामने महिलाओं की नेम प्लेट लगाई गई हैं. चाहे वो महिला घर की बेटी हो या घर की बहू हो या फिर स्वयं घर की मुखिया हो सभी घरों के सामने महिलाओं के ही नाम लिखे गए हैं. महिला सशक्तिकरण की दिशा में दुर्ग जिले में वाकई सराहनीय और बेहतर कदम उठाया है.
ग्राम पतोरा के हर घर के बाहर महिला के नाम का नेम प्लेट लगा है. जिससे महिलाएं घर में वास्तविक मुखिया की भूमिका अदा करती है. इस गांव के हर घर में महिला मुखिया का नाम लिखकर महिला सशक्तिकरण का शानदार उदाहरण पेश किया है.
दरअसल ग्राम पतोरा के लोगों द्वारा अभिनव पहल की गई है. जिससे महिलाओं को पुरुषों की तरह मान और सम्मान मिल सके महिलाएं भी पुरुषों की तरह कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ सके. इस पहल से गांव के लोग काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
गांव की भुनेश्वरी देवांगन बताती हैं कि स्त्री और पुरुष दोनों मिलकर ही परिवार का संचालन करते हैं. घर के अंदर निर्णय महिलाएं लेती है. घर के मुखिया के रूप में भी महिला को अहम जिम्मेदारी दी जाती है.
इसलिए घर के बाहर उनका नाम लिखा होना चाहिए और उनके नाम से ही घर पहचाना और जाना जाना चाहिए.
गांव की इस पहल से महिलाएं भी गर्व महसूस कर रही है. उनका कहना है कि अब हमें ऐसा लगता है कि हमें वाकई सम्मान मिल रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -