एक्सप्लोरर
Chhattisgarh: बलरामपुर में अवैध धान के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, 1142 बोरी जब्त
Balrampur News: बलरामपुर जिले में कोचियों और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है. एक बार फिर से राजस्व व पुलिस की टीम ने जिले में धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर कड़ी कार्रवाई की है.
![Balrampur News: बलरामपुर जिले में कोचियों और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है. एक बार फिर से राजस्व व पुलिस की टीम ने जिले में धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर कड़ी कार्रवाई की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/365db738b0c93bb1ee16ea71a879312b1705759961236864_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अवैध धान के खिलाफ कार्रवाई
1/6
![टीम द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 1142 बोरी अवैध धान जब्त किया गया है जिसकी कीमत लाखों में है. बताया जा रहा है कि विकासखंड शंकरगढ़ के ग्राम भगवतपुर से शंकरगढ़ परिवहन करते पिकअप में 22 बोरी अवैध धान जब्त करते हुए वाहन चालक तथा वाहन मालिक को धान सहित थाने में सुपुर्द किया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/dd197b6107de50b681bb6700b7e1796288dca.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीम द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 1142 बोरी अवैध धान जब्त किया गया है जिसकी कीमत लाखों में है. बताया जा रहा है कि विकासखंड शंकरगढ़ के ग्राम भगवतपुर से शंकरगढ़ परिवहन करते पिकअप में 22 बोरी अवैध धान जब्त करते हुए वाहन चालक तथा वाहन मालिक को धान सहित थाने में सुपुर्द किया गया है.
2/6
![इसी प्रकार ग्राम डीपाडीह कला निवासी मनीष जायसवाल द्वारा अपने घर में अवैध रूप से 225 बोरी धान रखा गया था. टीम ने कार्रवाई करते हुए धान को जब्त किया है. ग्राम डीपाडीहकला में ही कृष्णकांत के घर से 23 बोरी तथा तहसील शंकरगढ़ में कोचिया राम आशिष जयसवाल द्वारा अपने पास अवैध रूप से धान रखा गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/487a464f7ffa3a0a858c66c324533832f84a0.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी प्रकार ग्राम डीपाडीह कला निवासी मनीष जायसवाल द्वारा अपने घर में अवैध रूप से 225 बोरी धान रखा गया था. टीम ने कार्रवाई करते हुए धान को जब्त किया है. ग्राम डीपाडीहकला में ही कृष्णकांत के घर से 23 बोरी तथा तहसील शंकरगढ़ में कोचिया राम आशिष जयसवाल द्वारा अपने पास अवैध रूप से धान रखा गया था.
3/6
![राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जांच में पाया की उसके द्वारा अवैध रूप से 182 बोरी अवैध धान रखा गया है जिसकी जब्ती की गई. राजस्व विभाग की टीम ने विकासखंड रामचंद्रपुर में कार्रवाई की है जिसमें कुलुंडीह निवासी सुरेश गुप्ता ने उत्तर प्रदेश से लाकर अपने घर में ट्रक में अवैध धान छुपा कर रखा गया था जिस पर राजस्व विभाग ने कार्रवाई करते हुए ट्रक सहित 500 बोरी अवैध धान को जब्त किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/368e528d308c22a216743ea809866716055c5.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जांच में पाया की उसके द्वारा अवैध रूप से 182 बोरी अवैध धान रखा गया है जिसकी जब्ती की गई. राजस्व विभाग की टीम ने विकासखंड रामचंद्रपुर में कार्रवाई की है जिसमें कुलुंडीह निवासी सुरेश गुप्ता ने उत्तर प्रदेश से लाकर अपने घर में ट्रक में अवैध धान छुपा कर रखा गया था जिस पर राजस्व विभाग ने कार्रवाई करते हुए ट्रक सहित 500 बोरी अवैध धान को जब्त किया है.
4/6
![ग्राम हरिगंवा में कोचिया सियाराम साहू ने अपने गोदाम में अवैध रूप से धान रखा था सूचना पर राजस्व, खाद्य व मंडी विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 190 बोरी अवैध धान जब्त किया है. विकासखण्ड के वाड्रफनगर में ग्राम झापर में उत्तर प्रदेश से ट्रैक्टर लाते समय जांच के दौरान अवैध धान ट्रैक्टर सहित जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. इसी प्रकार कुसमी के धान खरीदी केंद्र में 20 बोरी पुराना धान भी समिति प्रबंधक द्वारा जब्त किया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/cd361853b069b970916f356aafe98adde9c02.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ग्राम हरिगंवा में कोचिया सियाराम साहू ने अपने गोदाम में अवैध रूप से धान रखा था सूचना पर राजस्व, खाद्य व मंडी विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 190 बोरी अवैध धान जब्त किया है. विकासखण्ड के वाड्रफनगर में ग्राम झापर में उत्तर प्रदेश से ट्रैक्टर लाते समय जांच के दौरान अवैध धान ट्रैक्टर सहित जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. इसी प्रकार कुसमी के धान खरीदी केंद्र में 20 बोरी पुराना धान भी समिति प्रबंधक द्वारा जब्त किया गया है.
5/6
![गौरतलब है कि कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/347e64ab50b41cbe1f343a3d69eacddf08815.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौरतलब है कि कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं.
6/6
![साथ ही नागरिकों से अपील की है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि तथा अनियमितता होने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसमें शिकायतकर्ता की जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/0c2fbfe5ca904568005fd86a32099574699fb.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साथ ही नागरिकों से अपील की है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि तथा अनियमितता होने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसमें शिकायतकर्ता की जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी.
Published at : 20 Jan 2024 07:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)