एक्सप्लोरर
Poll of Polls: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार? छह एग्जिट पोल के नतीजों से समझें
ABP Cvoter CG Exit Poll Results 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे से पहले गुरुवार को विभिन्न एजेंसियों ने एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए. इसमें सी-वोटर भी शामिल है.

(छत्तीसगढ़ का पोल ऑफ पोल्स)
1/7

एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ एग्जिट पोल किया है जिसके मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में दिख रही है. कांग्रेस यहां बहुमत का आंकड़ा छूती दिख रही है. उसे 47 सीटें मिलेंगी जबकि बीजेपी 42 सीटें अपने नाम करेगी.
2/7

टाइम्स नाऊ-ईटीजी के एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त दिख रही है और वह सरकार बनाने की स्थिति में लग रही है. बीजेपी को 52 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 36 सीटें मिलेंगी, अन्य के खाते में 3 सीटें जाती दिख रही हैं.
3/7

रिपब्लिक-Matrize के मुताबिक कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में बहुमत मिलेगा जबकि बीजेपी दूसरे नंबर पर रहेगी. यहां कांग्रेस को 44 से 52 तो वहीं बीजेपी 34 से 42 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में दो सीटें जाने का अनुमान है.
4/7

इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल में बीजेपी बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाएगी जबकि कांग्रेस सरकार बनाने में कामयाब रहेगी. कांग्रेस को यहां 40 से 50 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि बीजेपी के खाते में 36 से 46 सीटें जा सकती हैं.
5/7

न्यूज 24-चाणक्या के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है. यहां कांग्रेस को 57 सीटें मिल रही हैं जबकि बीजेपी को 33 सीटों पर संतोष करना पड़ेगा.
6/7

Polstrat के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 35 से 45 तो कांग्रेस के खाते में 40 से 50 सीटें जा सकती हैं.
7/7

ज्यादातर एग्जिट पोल के आंकड़े कांग्रेस की जीत का इशारा कर रहे हैं. एक एग्जिट पोल में कांग्रेस बहुमत से एक सीट पीछे है तो एक में वह हार की तरफ जाती दिख रही है.
Published at : 30 Nov 2023 10:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
बिजनेस
Advertisement
