Chhattisagrh CM Oath Taking: छत्तीसगढ़ में CM के शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज, PM मोदी समेत ये दिग्गज होंगे शामिल
इस कार्यक्रम में शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, डॉ. मनसुख मांडविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन सहित कई राज्यों के सीएम और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशपथ ग्रहण के मुख्य स्टेज के लिए डोम खड़ा किया जा रहा है. अगले 24 घंटे में डोम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. इस काम में कर्मचारी लगे हुए हैं.
इसके बाद मंच की सजावट के लिए रातभर का समय तय है. 13 दिसंबर की सुबह तक लगभग सभी तैयारी पूरी करने का दावा किया जा रहा है. इसके अलाव ये भी बताया गया है कि इस डोम की क्षमता 50 हजार लोगों की है.
शपथ ग्रहण में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. वीआईपी और फैमली के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था होगी. रूट चार्ट बनाया जा रहा है.
साइंस कॉलेज ग्राउंड में रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि 13 दिसंबर को दोपहर 3 बजे शपथ ग्रहण समारोह होने की जानकारी मिली है. केवल 2 दिन का समय है इसलिए पूरे जोर शोर से तैयारी चल रही है.
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि डोम बनाए जा रहे हैं और फोर्स की पर्याप्त संख्या में तैनाती रहेगी. एक हजार जवानों की तैनाती की जाएगी.
10 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक में विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री चुना गया है. विष्णु देव के कैबिनेट मंत्रियों के नाम अब तक सार्वजनिक नहीं हुए है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -