एक्सप्लोरर
Surguja News: दीप्ति के हाथ लगते ही खूबसूरत हो जाता है हर पत्थर, नेता-अधिकारी भी है इनके कला के मुरीद
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/20/559a058ddf14e949883076ab2d22c179_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सरगुजा
1/9
![Surguja News: छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य सरगुजा में कलाकारों को कमी नहीं है. यहां ऐसे-ऐसे कलाकार मौजूद हैं. जिन्होंने बचपन से अपनी प्रतिभा को पहचाना और वर्तमान में समाज में एक विशेष पहचान बना चुके है. आज हम आपको ऐसी ही एक कलाकार दीप्ति वर्मा से रूबरू करवाने जा रहे हैं जो ड्राइंग शीट ही नहीं, पत्थरों में भी अपनी कलाकारी का हुनर दिखा चुकी है. दीप्ति वर्मा अब इतनी फेमस हो चुकी हैं कि उनकी पत्थर में बनाई हुई पेंटिंग की डिमांड देश के अलग-अलग राज्यों में की जा रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/20/e2199d2dc8a591163e7860f3881f4ca7e291a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Surguja News: छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य सरगुजा में कलाकारों को कमी नहीं है. यहां ऐसे-ऐसे कलाकार मौजूद हैं. जिन्होंने बचपन से अपनी प्रतिभा को पहचाना और वर्तमान में समाज में एक विशेष पहचान बना चुके है. आज हम आपको ऐसी ही एक कलाकार दीप्ति वर्मा से रूबरू करवाने जा रहे हैं जो ड्राइंग शीट ही नहीं, पत्थरों में भी अपनी कलाकारी का हुनर दिखा चुकी है. दीप्ति वर्मा अब इतनी फेमस हो चुकी हैं कि उनकी पत्थर में बनाई हुई पेंटिंग की डिमांड देश के अलग-अलग राज्यों में की जा रही है.
2/9
![दरअसल छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले की रहने वाली दीप्ति वर्मा की पेंटिंग की चर्चा प्रदेशभर में है. दीप्ति पेंटिंग तो बचपन से करती थीं, लेकिन इस बीच 2015 में उन्होंने कुछ अलग करने का सोचा और पत्थरों में रंग भरना शुरु कर दिया और उनका ये प्रयोग काफी सफल भी रहा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/20/312d3b4e7858a54b427a862c59a21f8c40029.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले की रहने वाली दीप्ति वर्मा की पेंटिंग की चर्चा प्रदेशभर में है. दीप्ति पेंटिंग तो बचपन से करती थीं, लेकिन इस बीच 2015 में उन्होंने कुछ अलग करने का सोचा और पत्थरों में रंग भरना शुरु कर दिया और उनका ये प्रयोग काफी सफल भी रहा.
3/9
![वर्तमान में अम्बिकापुर की रहने वाली दीप्ति ड्राइंग शीट के साथ-साथ पत्थरों में भी चित्रकारी करती हैं. जो लोगों को खूब भा रहा है. उन्होंने अब तक दो हजार से ज्यादा पत्थरों में रंग भरकर पत्थरों के रूप को बदल दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/20/ddd65c073883d2548f8da0efdee7165299538.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वर्तमान में अम्बिकापुर की रहने वाली दीप्ति ड्राइंग शीट के साथ-साथ पत्थरों में भी चित्रकारी करती हैं. जो लोगों को खूब भा रहा है. उन्होंने अब तक दो हजार से ज्यादा पत्थरों में रंग भरकर पत्थरों के रूप को बदल दिया है.
4/9
![पिछले सात साल से पत्थरों में पेंटिंग का हुनर दिखा रही दीप्ति वर्मा की अधिकांश कला पर्यावरण से जुड़ी होती है. उन्होंने पत्थरों पर शेर, बाघ, पक्षी, नेचर, नदी, पहाड़, चांद, तारे, बादल और देवी देवताओं के चित्र बनाए है. इसके अलावा ड्राइंग शीट पर भी कई खूबसूरत पेंटिंग बनाई गई है. जिसे देखने के बाद कोई नहीं कहेगा कि इस तरह की पेंटिंग कोई बिना ट्रेनिंग के बना सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/20/cb6d367f4ab7a458923ccce6854764d6f8cca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पिछले सात साल से पत्थरों में पेंटिंग का हुनर दिखा रही दीप्ति वर्मा की अधिकांश कला पर्यावरण से जुड़ी होती है. उन्होंने पत्थरों पर शेर, बाघ, पक्षी, नेचर, नदी, पहाड़, चांद, तारे, बादल और देवी देवताओं के चित्र बनाए है. इसके अलावा ड्राइंग शीट पर भी कई खूबसूरत पेंटिंग बनाई गई है. जिसे देखने के बाद कोई नहीं कहेगा कि इस तरह की पेंटिंग कोई बिना ट्रेनिंग के बना सकता है.
5/9
![दीप्ति पेंटिग के अलावा वन विभाग के लिए भी कार्य करती है और उनके इस कलाकारी के लिए वन विभाग के बड़े अधिकारी भी उनकी तारीफ कर चुके हैं. सरगुजा के तत्कालीन सीसीएफ केके बिसेन ने दीप्ति की बनाई हुई पेंटिंग को रायपुर के अधिकारियों को गिफ्ट किया है. जो कई शासकीय कार्यालयों में देखने को मिल जाएंगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/20/379e72fb12d9e1af6e2e2263a414c55c3934f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीप्ति पेंटिग के अलावा वन विभाग के लिए भी कार्य करती है और उनके इस कलाकारी के लिए वन विभाग के बड़े अधिकारी भी उनकी तारीफ कर चुके हैं. सरगुजा के तत्कालीन सीसीएफ केके बिसेन ने दीप्ति की बनाई हुई पेंटिंग को रायपुर के अधिकारियों को गिफ्ट किया है. जो कई शासकीय कार्यालयों में देखने को मिल जाएंगी.
6/9
![खास बात है कि सीसीएफ ने अधिकारियों को जो पेंटिंग्स गिफ्ट की है वो सभी पेंटिंग्स जंगली जानवरों की थी. जो वाइल्ड लाइफ अवॉर्नेस का भी जरिया बना. इसके अलावा कई राज नेताओं ने उनकी पेंटिंग की तारीफ की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/20/8d27afd9b841fd8146dd0bb183273aad98dc6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खास बात है कि सीसीएफ ने अधिकारियों को जो पेंटिंग्स गिफ्ट की है वो सभी पेंटिंग्स जंगली जानवरों की थी. जो वाइल्ड लाइफ अवॉर्नेस का भी जरिया बना. इसके अलावा कई राज नेताओं ने उनकी पेंटिंग की तारीफ की है.
7/9
![यहीं नहीं छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से भी ऑर्डर आए. अब तक इनकी पत्थरों पर बनी पेंटिंग बैंगलोर, जमशेदपुर, एमपी और दिल्ली तक जा चुकी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/20/5d0cb0cf0e537aa44cf09531ddf06d1eb1314.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यहीं नहीं छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से भी ऑर्डर आए. अब तक इनकी पत्थरों पर बनी पेंटिंग बैंगलोर, जमशेदपुर, एमपी और दिल्ली तक जा चुकी है.
8/9
![दीप्ति वर्मा ने एबीपी न्यूज से चर्चा में बताया कि वो बचपन से पेंटिंग करती थीं. लेकिन 2015 से पत्थरों पर पेंटिंग बनाना शुरू किया. इसके लिए उन्हें पत्थर नदी किनारे या किसी कंस्ट्रक्शन साइट के आसपास से उपलब्ध हो जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/20/f8d740b4a56892edbf62d4a665c0cdc42423a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीप्ति वर्मा ने एबीपी न्यूज से चर्चा में बताया कि वो बचपन से पेंटिंग करती थीं. लेकिन 2015 से पत्थरों पर पेंटिंग बनाना शुरू किया. इसके लिए उन्हें पत्थर नदी किनारे या किसी कंस्ट्रक्शन साइट के आसपास से उपलब्ध हो जाता है.
9/9
![दीप्ति ने घर पर अलग अलग साइज और बनावट के पत्थर कलेक्ट करके रखे हुए है. जब कोई उन्हें कुछ बनाने के लिए आर्डर देता है तो इनका यूज किया जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/20/6f5ce12513ba2173cde2cf5ec8ca294556c1a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीप्ति ने घर पर अलग अलग साइज और बनावट के पत्थर कलेक्ट करके रखे हुए है. जब कोई उन्हें कुछ बनाने के लिए आर्डर देता है तो इनका यूज किया जाता है.
Published at : 22 May 2022 12:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion